Lara Dutta Daughter Photos: पहली बार साथ दिखी एक्ट्रेस लारा दत्ता की बेटी, देखें माँ-बेटी की फोटो

Lara Dutta Daughter Pictures: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता हाल ही में मुंबई में कैफे के बाहर अपने पति और बेटी के साथ दिखाई दी। देखे इस फैमिली की फोटोज

Lara Dutta Daughter Pictures: बॉलीवुड में बहुत से एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे हैं, जो अपने बच्चों के साथ बेहद कम दिखाई देते है। इन्हीं में से एक एक्ट्रेस लारा दत्ता है। उनकी बेटी मीडिया की स्पॉटलाइट में बेहद कम दिखाई देती है। लेकिन हाल ही में लारा दत्ता मुंबई के एक कैफे में अपनी लाडली बेटी और पति महेश भूपति के साथ नजर आई।

जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं, लारा बेहद सिंपल जिम लुक कैरी किया था। उनका यह लुक उनके पहले वाले लुक्स से बेहद अलग है, जबकि उनकी बेटी एक प्रिंटेड जंपसूट में नजर आई।

बता दें कि लारा दत्ता की बेटी की नाम Sayra है। सायरा ने पैपराजी को देखकर अपनी मां को गले भी लगाया। लारा दत्ता इस दौरान बिना मेकअप के दिखाई दी।

उन्होंने अपने बालों का बन बना रखा था और अपने लुक को सपोर्ट्स शूज के साथ पूरा किया। साथ ही उनने फोन के साथ एक छोटा सा पर्स भी हाथ में पकड़ रखा था।

Lara Dutta फिलहाल किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही है। उनकी आखरी फिल्म ‘बेल बॉटम’ में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी।

Exit mobile version