कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट जल्द बंधेंगे शादी के बंधन में, कृति बोली, “प्रेम विवाह के पक्ष में हूं”

kriti kharbanda wedding plans with pulkit samrat

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले महीने इस कपल ने सगाई की थी और अब जल्द ही यह जोड़ी शादी के बंधन में बंधने वाली है। इसी शादी की तैयारियों शुरू हो चुकी है। इन्हीं तैयारियों के बीच उनका मुंबई वाला घर रोशनी से चमचमा उठा है। इस बीच कृति का एक पिछला इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वह प्रेम विवाह करना चाहती हैं।

दरअसल साल 2018 में आईएएनएस से बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कृति से लव और अरेंज मैरिज के बीच अपनी पसंद के बारे में चुनने को कहा, तो उन्होंने कहा था कि, “मैं प्रेम विवाह के पक्ष में हूं।”

यह भी पढ़े: बिपाशा के डैशिंग हीरो दिखे नए लुक में, राज फेम डिनो मोरिया को सालों बाद पहचान नहीं पाए फैन्स

इस बारे में अपनी राय देते हुए आगे कहती है कि, “मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं जिसे प्यार में पड़ने के लिए मजबूर किया जा सके। मैं यह नहीं कह रहा कि ऐसा नहीं हो सकता। मेरे परिवार के अधिकांश सदस्यों ने मिलकर किसी व्यक्ति से मिलते है और फिर शादी करने का फैसला करते हैं। उनकी शादियाँ बहुत अच्छी तरह से चलती भी है। लेकिन मैं उससे थोड़ा अधिक हूं, क्योंकि मैं प्यार और साथ में विश्वास करती हूं।

यह भी पढ़े: आशा भोसले की पोती जनाई ने किया बॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म रिलीज से पहले ही आई सुर्खियों में

बता दें कि कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट इसी महीने मार्च में दिल्ली में अपनी शादी की तैयारी कर रहे हैं। आकड़ों के अनुसार, उनकी शादी चार दिन 13 मार्च से 16 मार्च तक चलने वाली है। उनकी इस शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल होने वाली है।

यह कपल अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते थे। इस जोड़ी के फँस बेसब्री से इस शादी का इतंजार कर रहे हैं। पुलकित और कृति की शादी का कार्ड की फोटोज भी सामने आ चूकी है, फँस को यह काफी पसंद आ रहा है। कृति खरबंदा शादी में जरूर आना, हाउसफुल 4, राज रिबूट और पागलपंती जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है।

Exit mobile version