Katrina Kaif Durga Puja 2023 Photos: नवरात्रि का उत्सव अब खत्म होने को है। इस दौरान नवरात्रि के आखरी दिन नवमी को बी-टाउन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस Katrina Kaif भी दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं।
कैटरीना ने दुर्गा मां के सामने माथा टेककर उनका आशीर्वाद लिया और फिर उसके बाद मीडिया के सामने पोज भी दिए। बता दें कि यह शादी के बाद कैटरीना की यह पहली नवरात्रि पूजा है। हालाँकि उनके पति विक्की कौशल इस समय उनके साथ नजर नहीं आए।
इस दौरान उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी भी नजर आई दोनों एक्ट्रेस ने साथ मिलकर दुर्गा मां की आराधना की और भी एक दूसरे से बात करते हुए एक साथ फोटो भी खिचवाए।
कैटरीना की सादगी पर फिदा हुए फैन्स
येलो कलर की प्लेन साड़ी पहने जब कैटरीना कैफ मां के दर्शन करने पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। सेमी स्लीव्स ब्लाउज के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली येलो कलर की प्लेन साड़ी में कैटरीना के इस देशी लुक पर उनके फैन्स फिदा हो गए।
कैटरीना ने खुले बाल और कम मेकअप की साथ अपने लुक को बहुत सिंपल रखा था। साथ में लाल बिंदी और उनकी अदाएं ने हर किसी को दीवाना बना दिया।
जल्द ही रिलीज होगी, कटरीना की यह फिल्में
कैटरीना कैफ और सलमान खान स्टारर फिल्म “Tiger 3” जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चूका है, जबकि इसका पहला गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। Tiger 3 फिल्म 12 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा की एक ओर अपकमिंग मूवी “मैरी क्रिसमस” भी है। यह फिल्म 8 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी और इसमें वह साउथ एक्टर विजय सेतुपति के साथ पर्दे पर नजर आएंगी।