Karan Johar fought With Kajol and Kareena Kapoor: काजोल और करीना कपूर के साथ करण जौहर की दोस्ती और उनकी बॉन्डिंग के बारे में बॉलीवुड में हर कोई जानता है। लेकिन करण जौहर की लाइफ में एक ऐसा समय भी आया था कि उनकी इस स्ट्रांग बॉन्डिंग में तकरार आ गयी ।
हाल ही में करण जौहर ने अपने पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 8’ के एक एपिसोड में करीना कपूर और काजोल के साथ अपने विवाद के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि तब उनकी स्तिथि इतनी बुरी हो गई कि उनकी करीना और काजोल बीच बातचीत भी बिल्कुल बंद हो गई थी।
फिल्में बनी थी नाराजगी का कारण
करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी एन अनसूटेबल बॉय में भी काजोल के साथ अपने विवाद का खुलासा किया था। करण ने बताया कि काजोल के साथ हमेशा उनका इमोशनल बॉन्ड रहा है और जब उनके और काजोल के बीच लड़ाई हुई तो उन्हें लगा कि शायद अब वह फिर से कभी साथ नहीं आ पाएंगे।
साथ ही उन्होंने करीना कपूर से अपनी नाराजगी को लेकर भी बात कि करण ने बताया कि जब करीना ने उनकी फिल्म ‘कल हो न हो’ को छोड़कर ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ को चुना तो वह करीना के इस डिसिजन से काफी हर्ट हुए और उसके बाद उन्होंने काफी समय तक करीना कपूर से बात नहीं की थी।
करण बोले, “मुझे नहीं लगता कि वह मेरे लायक है…”
बता दें कि करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा था कि, “मैं उसे अपना एक टुकड़ा बिल्कुल भी नहीं देना चाहूंगा क्योंकि उसने पच्चीस सालों तक मेरे मन में उसके लिए जो भी इमोशन्स थे, उन्हें मार डाला है। मुझे नहीं लगता कि वह मेरे लायक है। मैं अब उसके लिए कुछ भी महसूस नहीं करता।”
दरअसल करण का ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के दौरान काजोल से और ‘शिवाय’ के क्लैश के दौरान काजोल के पति अजय देवगन से विवाद हो गया था। इसके बाद उन्होंने दो सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी।
दो साल बाद हुई थी करण और काजोल के बीच सुलह
मुझे याद है कि जब मेरे जुड़वाँ बच्चे पैदा हुए थे तो मैंने काजोल को मैसेज किया था और मैंने उसे यश और रूही की तस्वीरें भेजी थीं। मैंने कहा, ‘आपको जवाब देने की जरूरत नहीं है लेकिन मेरे बच्चे ऐसे दिखते हैं -यश और रूही। इस पर काजोल ने रिप्लाई किया और कहा कि, “मैं अभी प्यार से भरी हुई हूं।”
करण ने आगे बताया कि काजोल ने उन्हें फिर एक महीने बाद मैसेज किया और कहा कि, “आज मेरा बर्थडे है लेकिन आपको आने की जरूरत नहीं है।” इसके बाद करण काजोल की बर्थडे पार्टी में गए और दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।
डेढ़ साल बाद की थी करण और करीना ने एक-दूसरे से बातचीत
करण जौहर ने शो पर अपनी और करीना की सुलह के बारे में भी बात की उन्होंने बताया कि, “हमने डेढ़ साल तक बात नहीं की और यह एक फिल्म की वजह से था, यह कल हो ना हो के बारे में थी। जब मेरे पिता को कैंसर का पता चला तभी करीना ने मुझे फोन किया। वो चुप थी, मैं चुप था। वह ऐसी थी कि मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। मैंने कहा कि, “कुछ मत कहो, मुझे पता है तुम वहां हो।”
करण ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, “जब मेरे पिता का निधन हुआ तो वह बैंकॉक में थीं और हम तब भी नहीं मिले थे। जिस दिन वह अपनी शूटिंग से लौटी, वह घर आई और हमने पूरी रात बातें करते हुए बिताई और हम फिर वहीं लौट आए जहां थे। जबकि जब हमारी लड़ाई हुई थी तब मैंने कहा था कि मैं उससे फिर कभी बात नहीं करूंगा।”