सीमा हैदर की फिल्म ‘Karachi to Noida’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, रॉ एजेंट का किरदार निभा रही है सीमा हैदर

Karachi to Noida Trailer: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में थी। हाल ही में सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर बनी फिल्म 'कराची टू नोएडा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Karachi to Noida

Karachi to Noida Trailer: पाकिस्तान से भागकर भारत आई Seema Haider की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में थी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

कौन है Seema Haider?

सीमा हैदर वह महिला है, जो अपने प्यार सचिन मीणा से मिलने के लिए पाकिस्तान से भागकर भारत आ गयी थी। सीमा पाकिस्तान के कराची में रहती है, जबकि हैदर नोएडा, भारत में रहते हैं। सीमा और हैदर की दोस्ती पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी। इसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और सीमा नेपाल के रास्ते होकर कराची से नोएडा आ गई। जल्द ही यह दोनों नोएडा में शादी करने वाले हैं।

“Karachi to Noida” का ट्रेलर हुआ रिलीज

Seema Haider और Sachin Meena की रीयल लव स्टोरी पर आधारित फिल्म “कराची टू नोएडा” का ट्रेलर हाल ही में लांच हुआ है। यह ट्रेलर फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने जारी किया है। फिल्म में सीमा हैदर रॉ एजेंट की भूमिका निभाते नजर आएँगी।

‘गदर 2’ के एक्टर दिखेंगे सीमा हैदर की फिल्म में

सीमा हैदर की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में सीमा हैदर का रोल फरहीन फलर निभाएंगी। जबकि आदित्य राघव सचिन मीणा की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इनके दोनों एक्टर के अलावा इस फिल्म में ‘गदर 2’ के मेजर मलिक रोहित चौधरी भी दिखाई देंगे। रोहित इस फिल्म में कराची पुलिस कमिश्नर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इनके साथ मनोज बक्शी भी पाक आर्मी अफसर का रोल निभाते नजर आएंगे।

Exit mobile version