Kangana Ranaut Viral Video: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के चलते न्यूज में छाई रहती है। उनके फैंन्स को उनका यह बेबाक बोलने का यह तरीका काफी पसंद भी है। एक बार फिर से कंगना अपनी इसी आदत के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में वह अपनी तुलना बॉलीवुड के बिग बी के साथ करती नजर आ रही है। उनका कहना है कि इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के बाद अगर कोई है, जिन्हें इतनी इज्जत और प्यार मिलता है, तो वह वो है। देखे वायरल वीडियो
“Wherever I go, I get so much love, honestly, I'm like the Amitabh Bachchan of the cinema , but even bigger”
— Amock (@y0geshtweets) May 5, 2024
~ Drama Queen 😂
Even BJP supporters will choose Vikramaditya after repeatedly hearing her nonsense📌#LokSabhaElection2024 #KanganaRanaut pic.twitter.com/seQc5Hg0Sr
Read More: आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप की खबरों के चलते अनन्या पांडे ने बताया कि “वह अपना घर नहीं छोड़ सकतीं”
दरसअल वायरल वीडियो एक चुनावी प्रचार का है। कंगना इन दिनों हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट के लिए खड़ी हुई हैं और वह वहां की की मंडी में अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए गई थी। भाषण के दौरान उन्होंने अपनी तुलना बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से कर डाली, जिसके बाद वह चर्चा में आ गई।
वायरल वीडियो में वह अपने भाषण में कहते हुए नजर आ रही हैं कि, “सारा देश हैरान है, कि वो बेटी वो कंगना चाहे मैं राजस्थान चली जाऊ, चाहे में बंगाल चली जाऊ, चाहे में दिल्ली चली जाऊ, ऐसा लगता है कि मानो को इतना प्यार और इतना सम्मान, मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसको इंडस्ट्री में है तो वो मुझे मिलता है।”
कंगना की इस वीडियो पर यूजर्स उनके भाषण को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बार-बार बकवास सुनने के बाद बीजेपी समर्थक भी विक्रमादित्य को चुनेंगे”, जबकि एक अन्य ने लिखा, “तीनों खान कोने में हंस रहे हैं।”
Read More: Bollywood Movies Releasing In May: ‘भैया जी’ से लेकर ‘श्रीकांत’ तक, मई में होगा भरपूर मनोरंजन!
हालाँकि यह पहली बार नहीं है, जब कंगना ने किसी नामी एक्टर से अपनी तुलना की हो। इससे पहले भी वह अपनी तुलना शाहरुख खान के साथ कर चुकी है। यह तब कि बात है, जब कुछ हफ्ते पहले, कंगना ने राजनीति में प्रवेश करने के फैसले के बारे में जानकारी दी थी।
उन्होने इसके पीछे का कारण बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों के खराब प्रदर्शन को नहीं बताया। उन्होंने कहा था कि फ़िल्मी करियर में उतार-चढ़ाव बेहद आम बात है और इसी दौरान उन्होंने शाहरुख खान के करियर का उदाहरण दिया था।
कंगना ने शाहरुख खान के करियर ग्राफ की तुलना अपनी “क्वीन” और “मणिकर्णिका” जैसी फिल्मों से की थी। उन्होंने यहां तक कहा कि वह और शाहरुख खान उन सितारों की आखिरी पीढ़ी हैं जिनकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं बन रही है।
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो जल्द ही फिल्म “आपातकाल” में नजर आने वाली है, जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी।