Kajol Durga Pooja Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस में हर बार दुर्गा पूजा को लेकर एक अलग ही उत्साह रहता है। इन्हीं एक्ट्रेस में काजोल भी शामिल है। काजोल हर साल दुर्गा पूजा को बेहद उत्साह से सेलिब्रेट करती है। काजोल हर साल दुर्गा मां के दरबार में अपनी हाजरी लगाती है और मां के सामने अपना माथा टेककर मां का आशीर्वाद लेती है।
इस बार भी काजोल मुंबई के जुहू में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में मां के सामने अपनी हाजरी पहुंची। काजोल ने इस मोके पर ट्रेडिशनल लुक अपनाया। वह पंडाल में पीली साड़ी में नजर आई। इस पीली साड़ी में वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।
साडी के साथ काजोल ने रेड कलर की चूड़ियों, बिंद, गोल्डन झुमकों के साथ अपने ट्रेडिशनल लुक को कंपलीट किया और टॉप नॉट के साथ अपने बालों को टाई किया। मां का आशीर्वाद लेने के बाद काजोल ने मां की प्रतिमा के साथ जमकर फोटोशूट भी कराया। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
इस पंडाल में काजोल अपनी कजिन शरबानी मुखर्जी के साथ पहुंची थी। इस दौरान शरबानी मुखर्जी ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह सुंदर लग रही थी। माथा टेकने के बाद काजोल और शरबानी मुखर्जी ने एक साथ भी तस्वीरें भी क्लिक कराई।
बता दें कि मुंबई के जुहू में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा का आयोजन हर साल काजोल के चाचा देब मुखर्जी ही करते हैं। इस मौके पर काजोल ने अपने चाचा के साथ भी फोटो क्लिक कराई।