IAS Pooja Khedkar: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इनमें से एक हैं पूजा खेडकर, जिनकी न सिर्फ़ उनकी पेशेवर जिंदगी, बल्कि उनका पारिवार भी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन द्वारा उन पर झूठी विकलांगता और अपने आपको आर्थिक रूप से कमजोर बताने का आरोप है। हालाँकि महाराष्ट्र के पाथर्डी तालुका से सम्बन्ध रखने वाली पूजा एक बेहद सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखती है। आइये जानते हैं, पूजा खेडकर के परिवारिक स्तिथि के बारे में।
सम्पन्न परिवार से रखती है ताल्लुक
हालाँकि पूजा खेडकर ने सिविल परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से कमजोर प्रमाण-पत्र का सहारा लिया था, लेकिन वह एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखती है। पूजा के पिता व दादा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। दिलीप बेटे यानि पूजा का भाई पीयूष खेडकर वर्तमान में लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। यही नहीं पूजा की मां मनोरमा खेडकर उनके गांव की सरपंच है। मनोरमा खेडकर के पिता जगन्नाथ बुधवंत यानि पूजा के नाना भी सरकारी अधिकारी रहे हैं। उन्हें भी उनके कार्यकाल के दौरान एक बार निलंबित किया गया था।
पिता और दादा दोनों है, रिटायर अधिकारी
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर भी एक पूर्व सरकारी अफसर है। अधिकारी के पद से रिटायर हेाने के बाद दिलीप राजनीति में सक्रिय हो गए। इसी साल 2024 में पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने लोकसभा चुनाव में बहुजन वंचित अघाड़ी पार्टी से अहमदनगर से चुनाव भी लड़ा था। हालाँकि वह इस चुनाव में विजयी नहीं हो पाए थे। इसके अलावा पूजा के दाद भी प्रशासनिक सेवा में कार्यरत रहे हैं।
करोड़ों की सम्पत्ति की मालिक है, पूजा
Also Read: यूट्यूबर Elvish Yadav फंसे मनी लांड्रिंग केस में, एक बार फिर से ED ने भेजा समन
चुनाव के हलफनामा में उन्होंने अपनी 40 करोड़ संपत्ति की घोषणा की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा खेडकर के नाम पर भी 17 करोड़ की संपत्ति पंजीकृत है। दिलीप ने चुनावी नामांकन के दौरान डेढ़ किलो वजनी चांदी का मुकुट देवी को अर्पण किया था, वह भी उस समय ही चर्चा में आए थे।