रविवार सुबह कुछ बाइक सवार ने सलमान खान के घर के बहार फायरिंग कर दी और फरार हो गए। मोटरसाइकिल पर सवार 2 बदमाशों ने सलमान खान के घर की और हवा में तीन से चार गोलियां चलायी और तुरंत मौके से फरार हो गये है।
गनीमत रही की गोलियां किसी को लगी नहीं। स्थानीय पुलिस खबर मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच में लग गयी।
सलमान खान के घर फायरिंग, कहाँ तक पहुंची जांच
स्थानीय पुलिस सलमान खान के घर उनके घर के एरिये के आस पास लगे कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है। फुटेज से जुडी कुछ वीडियोस भी सोशल मीडिया पर शेयर होना शुरू हो चुकी है।फिलहाल पुलिस बाइक सवार की पहचान करने की जद्दोजहद में लगी हुई है।
धमकियाँ बड़ी सलमान की चिंता बढ़ी, पहले ही खरीद चुके हैं बुलेटप्रूफ कार
सलमान खान के घर पर चली यह गोलियां चिंता का विषय खड़ा करती है। कुछ समय से उन्हें लगातार मिल रही धमकियों के बीच यह हमला होना उनकी सुरक्षा के लिए चिंताएं कड़ी करता है। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार जैसे गैंगस्टर भी मारने की धमकियां दे चुके हैं।
हाल ही में नवंबर 2022 में सलमान खान की security भी Y+ में अपग्रेड की गयी थी और उन्होंने बुलेटप्रूफ कार भी खरीदी थी। इस हमले के बाद अब सलमान खान को अपनी सुरक्षा पर और अधिक ध्यान देना होगा। उम्मीद है पुलिस जांच कर हमलावर को पकड़ने में कामयाब हो।
Also Read: Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने बनाई 100 किलो वजनी ऐसी ड्रेस, जिसे देखकर यूजर्स बोले- आज तो पैराशूट बन गई!
ईद पर बालकनी से सलमान ने की फैंस को की थी ईद मुबारक
हाल ही में सलमान खान ईद के मौके पर अपने माता पिता के साथ अपने घर की बालकनी में फैंस को ईद मुबारक कहते नज़र आये थे। बता दें की सलमान खान अक्सर अपने घर की बालकनी पर आकर फैंस का अभिवादन करते नज़र आते हैं।
Also Read: Romantic Films on OTT: ओटीटी पर देखें ऐसी रोमांटिक सदाबहार फिल्में जो ताजा कर देंगी पुरानी यादें!