Elvish Yadav Snake Venom Case: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव को कोर्ट ने जमानत दे दी है। उनके जमानत के समय एल्विश के कई फैंस ने कोर्ट के बाहर पहुंचकर उनका समर्थन किया। एल्विश ने भी हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया। बता दें कि एल्विश सांप के जहर की सप्लाई के मामले में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत पर थे।
किसी ने कहा था एल्विश यादव सात दिन के लोय भी जेल नहीं जाएगा ये तो साबित हो ही गया। बहुत बहुत मुबारक एल्विश भाई #ElvishYadav_निर्दोष_है #ElvishArmy𓃵 #ElvishYadav #justiceforElvishYadav
— YesMan (@YesMan786) March 22, 2024
यह भी पढ़े: सिधू मूसेवाला की मां का आईवीएफ कराने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार को भेजा नोटिस
उन्होंने 2 दिन जेल में गुजारे और उसके बाद उन्हें अदालत ले जाया गया जहाँ उनके मामले की सुनवाई की गई। इस सुनवाई में पुलिस ने कहा कि उनकी ओर से लिपिकीय त्रुटि हुई है। बता दें कि इस केस की शुरुआत तब हुई जब नोएडा पुलिस के पास वन्यजीव कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को कथित तौर पर एकएफआईआर दर्ज हुई थी।
Elvish yadav granted bail । Now lion come back । 🔥❤#ElvishYadav #ElvishYadav_निर्दोष_है #elvishyadav_निर्दोष_है #ElvishArmy𓃵 #ElvishAmry #elvish pic.twitter.com/6XJwrLeoRY
— Rahul Choudhary (@_RahulJAT498) March 22, 2024
यह भी पढ़े: अनन्या पांडे की गोद भराई में लगा बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा, देखें तस्वीरें
एल्विश यादव की जमानत पर उनके प्रशंसक बेहद खुश है और सोशल मीडिया पर उनकी सराहना कर रहे हैं। उनके प्रशंसक बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता का समर्थन करने के लिए सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में आगे आए थे। ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार भी एल्विश के समर्थन में आगे आये थे। वह दोनों उनके साथ बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए थे।
बता दें कि हाल ही में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर ने भी एल्विश पर मारपीट का आरोप लगते हुए मामला दर्ज कराया था, जो कि अभी भी चल रहा है।