एल्विश यादव के माता-पिता ने रोते हुए बताया अपने बेटे को निर्दोष, देखे वायरल वीडियो

Elvish Yadav Snake Venom Controversy: एल्विश सांप के जहर की तस्करी करने के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर है। नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उनके माता-पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए अपने बेटे को निर्दोष बताते नजर आ रहे हैं।

Elvish Yadav Snake Venom Controversy

Elvish Yadav Snake Venom Controversy: एल्विश यादव आजकल रेव पार्टियों में सांप के जहर की तस्करी करने के मामले की गिरफ्तारी को लेकर खबरों में हैं। नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और वह उनकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी के फोटोज वायरल हो रहे हैं। कोई उन्हें अपराधी करार दे रहा है, तो कोई उन्हें निर्दोष बता रहा है।

इन्हीं खबरों के बीच एल्विश के पिता रामअवतार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कह रहे हैं कि उनका बेटा ऐसा कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने अपने बेटे पर पूरा भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव ने बिताई जैल में अपनी पहली रात, सांप के जहर की सप्लाई के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय पर भड़क गए थे सलमान के भाई सोहिल खान बोले, “उसकी वजह से आज मेरे भाई की ये हालत है..

दरअसल एल्विश के माता-पिता का एक टीवी इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह रोते हुए अपने बेटे को निर्दोष बता रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान वह कहते है, ” मैं एक टीचर हूँ, मैं अपने बच्चे को क्या गलत शिक्षा दूंगा। मुझे अपनी परवरिश पर पूरा भरोसा है और मैं हर जन्म में एल्विश का ही पिता बनना चाहूंगा।”

एल्विश के माता-पिता का इंटरव्यू देखकर उनके प्रसंशक काफी निराश नजर आए। वह उनके माता-पिता को सांत्वना दे रहे हैं। एक यूजर ने तो कमेंट में लिखा, “वो शेर है, जल्दी ही आएगा और सबका सिस्टम हैंग करेगा” वही दूसरे यूजर ने लिखा, “आंटी-अंकल जी परेशान न हो, जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।”

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की माँ ने 58 साल की उम्र ने बेटे को दिया जन्म, पिता ने दिखाई बेटे की पहली झलक

बता दें कि एल्विश यादव एक बेहद फेमस यूट्यूबर है और वह बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर शो के विनर बने थे। इसके बाद वह देशभर में लोकप्रिय हो गए। इसके बाद उन्होंने कई वीडियो सांग्स में काम किया, साथ ही वह टेम्पटेशन आइलैंड शो में भी दिखाई दिए थे। हाल ही में वह यूट्यूबर मैक्सटर्न से की गई मार-पीट को लेकर भी चर्चा में रहे थे।

Exit mobile version