रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा में स्थित सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी के बाद सलमान के घर वालों को सांत्वना देने और मामले का जायजा लेने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अभिनेता सलमान खान के घर जाकर उनसे मुलाकात की।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Eknath Shinde arrived at the residence of actor Salman Khan. pic.twitter.com/ncJUz4n6C9
— ANI (@ANI) April 16, 2024
Also Read: बेटे अकाय के साथ भारत लौटीं अनुष्का शर्मा, दिखाई अपने नवजात बेटे की पहली झलक
सोशल मीडिया पर शेयर हो रही फोटो में सलमान खान अपने घर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान शिंदे ने सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम खान से भी मुलाकात की।
शिंदे ने अभिनेता सलमान खान के साथ-साथ उनके परिवार को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया और साथ ही उन्हें इस बात का आश्वासन भी दिया कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस को इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
Also Read: सच्चे प्यार की कहानी बयां करने वाली टॉप 5 बॉलीवुड फिल्में कौन सी हैं, देखिए
In first public appearance since firing incident, Salman ushers CM Shinde into his Mumbai residence
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/An1hUc2PtR#SalmanKhan #Firing #EknathShinde pic.twitter.com/LVdfkhOxeC
Also Read: शैतान के बाद “दे दे प्यार दे 2” के लिए अजय देवगन तैयार! रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान
सलमान से मुलाकात कर उनके घर से बाहर निकलने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यहां गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैंने पुलिस आयुक्त को सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है। अपने लोगों का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है।”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शिंदे ने कहा कि “पिछली सरकार में जो हुआ उस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन हम उन सभी गिरोहों और गुंडों को उखाड़ फेंकेंगे जो राज्य के किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे।”
बता दें कि फायरिंग की घटना के बाद और सलमान से मुलाकात करने के पहले भी सीएम शिंदे ने सलमान से फोन पर भी बात की थी यही नहीं उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया भी कराई थी। साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर को भी इस घटना पर सख्ती से कार्यवाही करने का और अभिनेता की सुरक्षा बढ़ाने का भी सुझाव दिया।