Ed Sheeran ने अरमान मलिक संग लगाए तेलुगु गाने पर ठुमके, देखे वायरल वीडियो

Ed Sheeran with Armaan Malik

वर्ल्ड फेमस सिंगर एड शीरन ने आज शाम मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में परफॉर्म किया। चार ग्रैमी अवॉर्ड्स जीत चुके एड की गिनती दुनिया के बेस्ट सिंगर्स में की जाती है। उनके कई गाने दुनियाभर में फेमस है। एड शीरन अभी भारतीय यात्रा पर हैं, जहाँ वह भारतीय स्टार्स के साथ अपना समय बिता रहे हैं और काफी मौज-मस्ती कर रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनके साथ अपनी फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, जो कि वायरल हो रही है। इनमें से एक पोस्ट सिंगर अरमान मलिक की भी है।

एड शीरन ने सिंगर अरमान मलिक के साथ भी मुलाकात की और दोनों ने एक साथ मजेदार डिनर का आनंद लिया। इस दौरान एड शीरन सिंगर अरमान के साथ बेहद मस्‍ती के मूड में नजर आ रहे थे। दोनों ने एक-साथ मिलकर अल्लू अर्जुन के तेलुगु गाने “बुट्टा बोम्मा” पर ठुमके भी लगाए।

यह भी पढ़ें: फेमस सिंगर Ed Sheeran ने शाहरुख खान से की मुलाकात के दौरान किया सिग्नेचर स्टेप सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

अरमान ने अपने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो कि मुंबई के एक पब के अंदर का है। उनके शेयर करते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मेरे शहर में पसंदीदा व्यक्ति (इसके साथ हार्ट की इमोजी)”

वीडियो के आखरी में दोनों सिंगर्स बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज करते हुए भी दिख रहे हैं। अरमान की इस पोस्ट पर यूजर्स ने दोनों स्टार्स की जुगलबंदी की काफी तारीफ की। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “एकदम सही जुगलबंदी”, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “पैरलेल स्पाइडर मैन यूनिवर्स में एड क्या कर रहा है” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “वह इतना नीचे जमीन वाला व्यक्ति है”

यह भी पढ़ें: Ed Sheeran ने अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे के साथ की मुलाकात, अहान बोले, “एड शीरन से मिलना किसी सपने के सच होने जैसा…..”

इसके बाद उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ भी मुलाकात की। आयुष्मान खुराना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एड के साथ की एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर पर 12/3/2024 लिखा हुआ है। इस पोस्ट के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा है, “एड (एक हार्ट इमोजी) के साथ मेरे समय की एक पोलेरॉइड स्मृतिचिह्न…आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, @teddysphotos

बता दें कि एड शीरन के कुछ गाने बेहद फेमस है, जिसमें “शेप ऑफ यू”, “परफेक्ट”, “मैरी क्रिसमस” और “फोटोग्राफ” जैसे गाने शामिल है। एड शीरन के प्रशंसक पूरी दुनिया में है। यह दूसरी बार है, जब एड भारत आए हैं, पहली बार वह छह साल पहले भारत आए थे। भारत की यात्रा पूरी करने के बाद मेरिका, इटली, पुर्तगाल, जर्मनी और नॉर्वे जैसे देशों की यात्रा करने वाले है।

Exit mobile version