Ed Sheeran ने अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे के साथ की मुलाकात, अहान बोले, “एड शीरन से मिलना किसी सपने के सच होने जैसा…..”

Ed Sheeran with Ahaan Panday

हाल ही में गायक मशहूर एड शीरन अपने संगीत कार्यक्रम के लिए भारत में आए हुए हैं और वह मुंबई अपनी इस भारतीय यात्रा का भरपूर मजा ले रहे हैं। इस दौरान वह बॉलीवुड की कई हस्तियों के साथ भी नजर आए। उन्होंने अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे के अलावा शाहरुख खान और अरमान मलिक के साथ भी अपना अच्छा-खासा समय बिताया।

यह भी पढ़ें: Karan Kundrra Tejasswi Prakash: कब होगी #tejran की शादी, Zoom को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा

अहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एड शीरन के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें शीरन और अहान दोनों ही सफेद टीशर्ट में दिख रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं अपनी पहली फिल्म के लिए इस गिटार पर तैयारी कर रहा था और अब मुझे यह आशीर्वाद मिला है-एड किसी और के द्वारा नहीं बल्कि @teddysphotos द्वारा।” तस्वीरों में दोनों एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और एड अहान के गिटार पर हस्ताक्षर कर रहा है।”

एड शीरन ने अपने मुंबई दौरे के दौरान अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे से मुलाकात की और उनके साथ काफी वक्त बिताया। इसके साथ ही उन्होंने अहान की गिटार पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी पोस्ट में भी शेयर की है।

मुलाकात पर बोले अहान

एक बातचीत के दौरान अहान पांडे ने एड शीरन से मुलाकात के बारे में कहा, “एड शीरन से मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है। अपनी फिल्म की तैयारी के लिए मैं संगीतकारों की छाया पाने और उनसे प्रेरणा लेने की उम्मीद में हर जगह दौड़ रहा हूं और उस दौरान सबसे अच्छे लोगों से मिल पाऊंगा। यात्रा सर्वोच्च सम्मान का आशीर्वाद है।”

इसके आगे अहान ने कहते हैं कि, “मुझे गिटार पर एड का ऑटोग्राफ मिला, जिसे मैं अपनी फिल्म की तैयारी के लिए इस्तेमाल करने वाला हूं। ईमानदारी से कहूं, तो जब भी मुझे कुछ अभ्यास मिलता है, तो उसे देखना मेरे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होता है”।

यह भी पढ़ें: Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda Wedding: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी की तस्वीरें आई सामने, देखे शादी की पहली झलक

इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुंबई के स्कूलों का भी दौरा किया था। शीरन ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुंबई के स्कूलों का भी दौरा किया। उन्होंने शाहरुख खान और अरमान मलिक के साथ भी मुलाकात की। बता दें कि एड शीरन आज यानि 16 मार्च को महालक्ष्मी रेसकोर्स में परफॉर्मेंस दी है।

Exit mobile version