Ed Sheeran ने पहली बार गाया पंजाबी गाना, दिलजीत दोसांझ के साथ डुइट परफॉरमेंस की वीडियो हो रही है वायरल

मुंबई में हुए कॉन्सर्ट के दौरान एड शीरन ने दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर एक पंजाबी गाने पर परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर हर कोई झूम उठा। एड शीरन और दिलजीत दोसांझ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ed Sheeran and Diljit Dosanjh Viral Video

Ed Sheeran and Diljit Dosanjh Viral Video: मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स मैदान सैकड़ों लोगों की जोरदार तालियों के साथ जब गूंज उठा जब वर्ल्ड फेमस सिंगर ने पंजाबी गाने पर अपनी परफॉर्मेन्स दी। दरअसल शनिवार को मुंबई में एड शीरन का एक कॉन्सर्ट था, जिसके लिए वह भारत आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज शेयर किया और एक पंजाबी गाने पर प्रस्तुति भी दी।

दिलजीत द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में एड को गिटार बजाते हुए और दिलजीत के ही पंजाबी गाना “लवर” को गाते हुए दिख रहे हैं। दोनों सिंगर्स ने काले कलर के कपड़े पहने हुए हैं और दिलजीत ने लाल पगड़ी भी पहनी हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा है, “एड शीरन पहली बार पंजाबी गा रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: Ed Sheeran ने अरमान मलिक संग लगाए तेलुगु गाने पर ठुमके, देखे वायरल वीडियो

दिलजीत ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “@teddysphotos 🇮🇳🇬🇧 भाई पहली बार पंजाबी में गा रहा है बुर्राआ (लव-यू जेस्चर इमोजी) चक देया गे (साथ में चश्मे के साथ मुस्कुराती हुई इमोजी)।” दिलजीत की इस पोस्ट पर बादशाह ने कमेंट करते हुए कहा, “‘भाई को एड पाजी गिटारवादक के रूप में मिल गए।” वही वरुण धवन ने कहा, ”वैश्विक दबदबा” हर्षदीप कौर ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया, “विश्व प्रभुत्व!!!! शुद्ध प्रेम और संगीत के साथ!! दिल-जीत लिया (मेरा दिल जीत लिया)।”

एड शीरन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कॉन्सर्ट में दिलजीत को बुलाते हुए और आखरी में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शनमें उन्होंने लिखा, “आज रात मुंबई में @dilgitdosanjh को सामने लाने और पहली बार पंजाबी में गाने का मौका मिला। मैंने भारत में इतना अविश्वसनीय समय बिताया है, अभी और भी बहुत कुछ आने वाला है!”

यह भी पढ़ें: फेमस सिंगर Ed Sheeran ने शाहरुख खान से की मुलाकात के दौरान किया सिग्नेचर स्टेप सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

बता दें कि एड शीरन के इस शो में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल थे। इनमें माधुरी दीक्षित, फराह खान और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत शामिल है। मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई क्लिप पोस्ट कीं, जिसमें उनकी बेटी मिशा एड के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रही है। फराह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “यह चालू है!! @teddysphotos कॉन्सर्ट!”

यह भी पढ़ें: Crew trailer: फिल्म ‘क्रू’ में तीनों जोड़ी ने मचाया धमाल, बेहद खास है फिल्म का ट्रेलर!

यह पहली बार है, जब एड ने किसी पंजाबी गाने पर प्रस्तुति दी हो। जैसे ही उन्होंने पंजाबी गाना गाना शुरू किया किया पूरा स्टेडियम लोगों की जोरदार चीखों और तालियों से गुंज उठा। हर कोई उनकी ताल पर थिरकने लगा। दिलजीत दोसांझ इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्रस्तुति के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और हर कोई उनकी इस जुगलबंदी की तारीफ कर रहा है।

Exit mobile version