Dhruva Natchathiram Movie Release Date: साऊथ की फिल्मो के कॉमेडी, एक्शन, ट्विस्ट के सीन हर किसी को साऊथ फिल्मों का दीवाना बना देते हैं। ऐसे में साउथ के दर्शकों के लिए एक दशक से रुकी किसी फिल्म का रिलीज होना किसी खुशखबरी से कम नहीं।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं स्पाई थ्रिलर मूवी Dhruva Natchathiram: Chapter One – Yuddha Kaandam की। जो कि एक लम्बे अरसे से अटकी हुई थी। गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित इस एक्शन जासूस फिल्म में पहले मुख्य किरदार सूर्या के साथ 2013 में की गई थी। लेकिन कुछ महीनों बाद निर्देशक ने एक्टर के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद वर्ष 2015 में मुख्य भूमिका के लिए विक्रम को चुना गया और 2016 में इसका निर्माण शुरू किया गया, लेकिन उसके बाद भी वित्तीय बाधाओं के कारण लम्बे समय तक इस फिल्म का काम अधूरा रहा और इस तरह अब यह फिल्म 10 साल के लम्बे समय के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
दस साल बाद होगी जॉन की एन्ट्री
हाल ही में Dhruva Natchathiram: Chapter One – Yuddha Kaandam का एक पोस्टर सामने आया है, इस पोस्टर में विक्रम एक फाइटर प्लेन के आगे की तरफ खड़े नजर आ रहे हैं। आंखों पर शानदार स्पेक्ट्स और हाथ में गन के साथ हीरो एक अलग ही अन्दाज में नजर आ रहा है।
इस पोस्टर लिखा है, “JOHN WILL SEE YOU THIS IN CINEMAS NOVEMER 24 मतलब कि यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म सिर्फ तमिल भाषा में रिलीज होने वाली है।
हो सकता है, टाइगर और जॉन का आमना-सामना
टाइगर 3 के रिलीज होने के दो सप्ताह बाद ही यह फिल्म रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्शन, ट्विस्ट और मिस्ट्री से भरपूर यह फिल्म टाइगर को जबरदस्त टक्कर दे सकती है। हालाँकि अभी टाइगर 3 की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर भी चर्चा चल रही है। इस फिल्म में साऊथ के सुपर स्टार Vikram और उनके साथ Ritu Varma दिखाई देने वाली है।