Deepika Padukone’s RK Tattoo: दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्मों की शूटिंग से दूर अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें दो चीजें नजर आ रही हैं, एक तो गर्मी के कारण होने वाले टैनिंग के निशान और दूसरा जानना चाहते है तो पूरे आर्टिकल तक बने रहे!
शेयर की गई तस्वीर-
Also Read
- EID से पहले Munawar Faruqui का हुआ नया झगड़ा, फिर से मुश्किलों में घिरे बिग बॉस विनर
- Bigg Boss OTT 3 है रिलीज़ होने के लिए तैयार, जान ले डेट और कंटेस्टेंट्स के नाम!
- घुँघरालु बाल होने के कारण Gully Boy को नहीं मिली फ़िल्में, स्कूल में हुए बुलिंग के शिकार
आप दीपिका के कैप्शन को पढ़कर अंदाजा लगा चुके होंगे कि यह तस्वीर दीपिका के पति यानी बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने क्लिक की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि दीपिका अपनी पीठ पर टैनिंग के निशान दिखा रही हैं जो गर्मी के कारण हो गए हैं।
कुछ फैन्स को टैनिंग के निशान दिखे तो कुछ को रणबीर कपूर की याद आ गई। जी हां, दीपिका पादुकोण का ‘आर्क’ टैटू एक बार फिर नजर आने लगा है। यह टैटू उन्होंने तब बनवाया था जब वह रणबीर कपूर के साथ थीं। हालांकि, टैटू को मिटाने की कई कोशिशें हुईं और अब कई सालों बाद इसकी एक झलक देखने को मिली है।
एक यूजर ने तस्वीर देख कमेंट किया, ‘मुझे सही लगता है। दीपिका पादुकोण ने 4-5 साल पहले इस टैटू को हटवाकर रिप्लेस करा लिया था। अब यह थोड़ा हल्का हो गया है और फ्लोरल डिजाइन जैसा दिखने लगा है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘कुछ निशान कभी नहीं मिटते।’