मशहूर एक्टर Dalip Tahil जायेंगे जेल, ड्रंक एन्ड ड्राइव मामले में हुई सजा

Dalip Tahil Sentenced to Jail for Drunk Driving: 90's के मशहूर एक्टर अपने 70 साल की उम्र में जेल जाने वाले हैं। ड्रंक एन्ड ड्राइव मामले के तहत एक्टर को 2 महीने जेल की सजा सुनाई गयी है।

Dalip Tahil sentenced to jail for drunk driving

Dalip Tahil एक समय के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं लेकिन अब उन्हें जेल जाना पड़ रहा है। खबर है की अभिनेता को ड्रंक एन्ड ड्राइव मामले के तहत मुंबई कोर्ट ने 2 महीने की सजा सुनाई है। अभिनेता ने शराब के नशे में गाडी चलते हुए एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी थी उसी से जुड़े केस में Dalip को अदालत ने सजा सुनाई है।

Dalip Tahil को जेल क्यों हुई? जानें पूरा मामला

Dalip को जेल 2018 में हुई एक घटना के आधार पर हुई है। दरअसल एक्टर ने 2018 में शराब पीकर गाडी चला रहे थे तभी उन्होंने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे कारण ऑटो में सवार एक महिला घायल भी हो गयी थी।

इस घटना के बाद Dalip ने मौके पर से भागने की कोशिश की लेकिन गणेश विसर्जन के कारन लगे जाम में Dalip को पुलिस पकड़ने में सक्षम हुई। हालाँकि उस समय दलीप को जमानत पर रिहाई मिल गयी थी लेकिन मामला तब से अभी तक कोर्ट में चल रहा था। पांच साल बाद अब अदालत ने इस पर फैसला सुनाते हुए Dalip Tahil को दो महीनों के लिए जेल की सजा सुनाई है।

अदालत ने एक्टर पर ड्रंक एन्ड ड्राइव के तहत 500 रूपए का जुर्माना भी लगाया है। इसी के साथ अदालत ने Dalip को पीड़ित महिला को 5000 रूपए की राशि देने के लिए भी कहा है।

फैसला नामंजूर, Dalip जायेंगे हाई कोर्ट

दलीप ताहिल अदालत के इस फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा की “में मजिस्ट्रेट कोर्ट की रेस्पेक्ट करता हूँ पर इस फैसले को में हाई कोर्ट में चैलेंज करूँगा

अभिनेता का कहना है की यह एक मामूली घटना थी और किसी को ज्यादा चोट भी नहीं आयी थी। मेने किसी को जानबूझकर चोट नहीं पहुंचाई। अब यह आगे पता चलेगा की यदि Dalip हाई कोर्ट में जाते हैं तो वहां पर जज क्या फैसला लेते हैं। बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत से जुडी ऐसी ही और खबरों के लिए News OTT को फॉलो करें।

Exit mobile version