भारतीय फिल्मों में होगी पाकिस्तानी कलाकारों की एंट्री, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बैन लगाने की याचिका की खारिज

Bombay High Court on Pakistani Artists: लंबे समय से पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर रोक लगी हुई थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बैन को हटाने पर फ़ैसला सुनाया है।

entry of Pakistani artists in Indian films

बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर हिंदी सिनेमा में काम करने पर लगे बैन पर बडा फैसला लिया। मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन की याचिका पर सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया।

हिंदी सिनेमा जगत में एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकारों का आगमन होने वाला है। साल 2016 में उरी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों या गानों में काम करने पर रोक लगी हुई थी।

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की याचिका में योग्यता नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट

एक सिनेवर्कर ने पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगाने के पक्ष में याचिका दायर की थी जिस पर मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई कर मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर याचिका को खारिज कर दिया। बॉम्बे हाई कोर्ट के अनुसार याचिका में योग्यता नहीं है।

बॉम्बे हाई कोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सकारात्मक बढ़ाने के लिए कई फैसले लिए हैं, लेकिन इस तरह के फैसले नकारात्मकता को बढ़ावा देंगे।

मुंबई हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि जल्दी ही भारतीय सिनेमा में हमें पाकिस्तानी कलाकार देखने को मिल सकते है। आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, फवाद खान और माहिरा खान जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भारतीय सिनेमा में पहले भी काम किया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट के बैन की याचिका को खारिज करने के पश्चात एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकार भारत का रुख करते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जब शिल्पा ने राज कुंद्रा के मुंह पर मारी चप्पल, राज कुंद्रा ने खुद किया खुलासा

Exit mobile version