Bollywood Holi: आज यानी 25 मार्च को हर साल की तरह इस साल भी देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया और बॉलीवुड में भी आज होली धूमधाम से मनाई गई। इतना ही नहीं इस बार कई सितारों ने भी अपनी पहली होली मनाई और उनकी तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए एक बार नजर डालें –
कृति और पुलकित की पहली होली
कृति खरबंदा ने शादी के बाद पति पुलकित सम्राट के साथ पहली होली मनाई। कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- हमारी पहली होली। फैंस इस जोड़ी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आउटफिट की बात करें तो कृति खरबंदा व्हाइट फ्लोरल सूट में नजर आईं और उनके हाथों में चूड़ियां भी नजर आईं। वहीं एक्टर हल्के गुलाबी रंग की शर्ट पहने दिखे।
Read more:- Holi 2024: परिणीति-राघव से लेकर रकुल-जैकी तक ये नए जोड़े करेंगे, इस साल साथ में अपनी होली सेलिब्रेट!
रकुलप्रीत और जैकी की पहली होली
रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी की जोड़ी ने आज अपनी पहली होली मनाई। जिसमें ये जोड़ी ट्विनिंग करती नजर आ रही थी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों ने सफेद रंग के कपड़े पहनें है, जिसमें रकुलप्रीत ने सफेद सूट पहना है और जैकी ने सफेद कुर्ता पहना है। साथ ही तस्वीरों में कृति और पुलकित के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ नजर आ रहा है।
कियारा और सिद्धार्थ
कियारा और सिद्धार्थ ने शादी के बाद दूसरी होली सेलिब्रेट की। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर होली की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया- ‘होली विद माई होमी।’
रणदीप हुड्डा- लिन लैशराम
रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने आज अपनी पहली होली मनाई। साथ ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- आप सबको हमारी तरफ से #HappyHoli।’ दोनों तस्वीर में बेहद क्यूट नज़र आ रहे थे।’
अमिताभ और जया
इतना ही नहीं अमिताभ और जया भी होली का जश्न मनाते नज़र आये।’ इन तस्वीरों को उनकी बेटी नव्या ने शेयर किया है, जिसमें एक तस्वीर में जया वॉटर गन से खेलती नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वह मां श्वेता बच्चन की गोद में बैठी नजर आ रही हैं।