रणवीर-दीपिका, सिद्धार्थ-कियारा, आदित्य-अनन्या, रानीमुखर्जी, शाहरुख, अजय देवगन और सैफ अली खान परिवार सहित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए पहुंचे जामनगर एयरपोर्ट, अपनी प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका को भीड़ से बचाते दिखे रणवीर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए कई बॉलीवुड हस्तियाँ बीते गुरुवार जामनगर पहुंची। रणवीर-दीपिका, सिद्धार्थ-कियारा, खान फैमिली, देवगन फैमिली, नवाब फैमिली, आदित्य-अनाया, रानीमुखर्जी सहित कई बॉलीवुड स्टार्स को जामनगर पर स्पॉट किया गया।

Bollywood Celebrities in jamnagar

Bollywood Celebrities in Jamnagar: इन दिनों गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है। कई बॉलीवुड हस्तियाँ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए जामनगर पहुंच रही है। हाल ही में प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले कपल रणवीर-दीपिका के अलावा सिद्धार्थ-कियारा, आदित्य-अनन्या, रानीमुखर्जी, बोनी कपूर, अयान मुखर्जी के अलावा शाहरुख खान, अजय देवगन और सैफ अली खान अपने परिवार सहित जामनगर एयरपोर्ट पर नजर आए।

गुरुवार को रणवीर सिंह अपनी प्रेग्नेंट पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ अंबानी फैमिली फक्शंस में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे। इस दौरान इस कपल ने सफेद कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। रणवीर सफेद रंग की स्वेटशर्ट और पैंट में नजर आए, वहीँ दीपिका भी सफेद ड्रेस के साथ मैचिंग स्वेटर पहने नजर आई।

यह भी पढ़े: Deepika Padukone And Ranveer Singh Baby: प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद एयरपोर्ट पर एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल #दीपवीर, फैन्स ने कटवाया केक

बी-टाउन की फेमस जोड़ी दीपिका और रणवीर ने हाल ही में अपने पेरेंट्स बनने की खबर की पुष्टि की थी। एयरपोर्ट पहुंचते ही इस कपल को उनके प्रशंसकों ने चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान रणवीर अपनी गर्भवती पत्नी को हाथ पकड़कर कार तक ले जाते हुए नजर आए। इस दौरान उनके आस-पास सुरक्षाकर्मी भी घेरा बनाए मौजूद थे। रणवीरऔर दीपिका बेहद खुश दिखाई दिए, रणवीर लगातार मुस्करा रहे थे। उन्होंने अपने प्रशंसकों की ओर हाथ भी हिलाकर अभिवादन भी किया।

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी अपनी फैमिली सहित जामनगर पहुंचे। शाहरुख अपनी पत्नी गोरी खान, बेटी सुहाना खान, बड़े बेटे आर्यन खान व छोटे बेटे अब्राम खान के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन्स में शामिल होने वाले हैं।

सिद्धार्थ और कियारा भी प्री-वेडिंग पार्टी के लिए पहुंचे जामनगर एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर दिखाई दिए। उन्होंने अपने फैन्स को हाथ हिलाकर हेलो कहा और साथ ही फोटोज के लिए पोज भी दिए।

यह भी पढ़े: Celebrity Pregnancy Announcements: दीपिका-रणवीर से लेकर वरुण धवन-नताशा धवन तक, इन बॉलीवुड कपल्स के घर 2024 में आएगा नया मेहमान

अजय देवगन भी अपनी फैमिली सहित अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए जामनगर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी काजोल, बेटी न्यासा देवगन और बेटे युग उनके साथ नजर आए।

आदित्य रॉय और अनन्या पांडे भी एक साथ जामनगर एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों ने एक दूसरे को गले मिलकर हेलो कहा भी कहा। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को कुछ समय से डेट कर रहे हैं और इसी के चलते दोनों आए दिन खबरों में बने रहते है। कई बार मीडिया ने दोनों को एक साथ डेट पर जाते हुए स्पॉट किया है।

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी अपने पुरे परिवार सहित अंबानी फैमिली की इस खुशी में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे। सैफ इस दौरान अपनी पत्नी करीना कपूर, बेटी सारा खान, बड़े बेटे इब्राहिम अली खान और छोटे बेटे तैमूर अली खान के साथ नजर आए।

नवाब फैमिली जामनगर के प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आ। सारा ने अपने पिता सैफ को आदाब किया और सैफ ने भी सारा के आदाब का जवाब देते हुए नजर आए।

यह भी पढ़े: Movies Releasing In March 2024: मार्च महीने में थ्रिलर फिल्मों की दावत, एक नही दस फिल्में होगी रिलीज

माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर नैने के साथ जामनगर पहुंचे। दोनों ने अपने फैंस को हेलो कहा और फिर एक साथ पो भी दिए। पिंक कलर के सूट में माधुरी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी।

यह भी पढ़े: मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 रिंकी चकमा का 29 साल की उम्र में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद हुआ निधन

दिशा पाटनी, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और ओरी सहित और भी कई स्टार्स बीते गुरुवार जामनगर पहुंचे।

Exit mobile version