Jamal Kudu: ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अपोजिट अबरार का किरदार निभाते हुए बॉबी देओल ने बिना किसी डायलॉग के दर्शकों के सामने यादगार परफॉर्मेंस दी। ‘जमाल कुडू’ गाने में उनके सिग्नेचर डांस स्टेप ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है फैंस इस्पे तरह तरह की रील बना रहे है । अबरार के रूप में, बॉबी ने दर्शकों को हैरत में डाल दिया।
बॉबी ने खुलासा किया कि ‘जमाल कुडू’ के डांस स्टेप का आइडिया उन्हीं से आया था। इस खास स्टेप को प्रस्तुत करते समय, बॉबी को बचपन के दिनों की याद आई, जब वह पंजाब जाते समय लोग शराब के गिलास को अपने सिर पर रखकर डांस किया करते थे।
उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा को गाने का सुनाया था, जिन्हें म्यूजिक और फिल्ममेकिंग की अच्छी समझ थी। जब शूटिंग शुरू हुई, तो कोरियोग्राफर ने बॉबी को इस स्टेप के लिए चुना। बॉबी को लगा, ‘मैं इसे कैसे करूंगा?’ पर उन्होंने इसे अपने बचपन के अनुभवों से जोड़ा और फिर उन्होंने इसे प्रस्तुत किया।
‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने अबरार का किरदार निभाया है। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, और तृप्ति डिमरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।