Bigg Boss OTT 3 Controversy: बिग बॉस ओटीटी 3 का इस सीजन में विवादों का सिलसिला शुरू हो चुका है। घर में ही नहीं घर के बहार सोशल मीडिया पर भी घर में चल रही गतिविधियों पर जमकर चर्चा हो रही है। इस शनिवार हुए के वीकेंड का वार के बाद विशाल पांडे और अरमान मलिक का विवाद पर जमकर बहस छिड़ी हुई है।
विशाल को थप्पड़ मारने के बाद से लोगों ने सोशल मीडिया पर अरमान मलिक की जमकर आलोचना की है। एक तरफ कई सोशल मीडिया यूजर से लेकर सितारे तक भी विशाल के समर्थन में उत्तर आये हैं, तो वही कुछ लोग अरमान का पक्ष भी ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अरमान को बिग बॉस हाउस से बहार निकालने की मांग की है। जबकि बिग बॉस हाउस के ही कुछ प्रतियोगियों ने वीकेंड के वॉर में अरमान का पक्ष लेते हुए उन्हें सही ठहराया था।
विशाल ने कृतिका के लिए क्या कहा?
दरअसल अरमान को शनिवार को पता लगा कि विशाल ने कृतिका को लेकर लवकेश कटारिया से कहा था, “एक बात का गिल्ट है….भाभी अच्छी लगती है”
इसके अलावा एक बार उन्होंने कृतिका मलिक को यह भी कहा था कि भाभी बिना मेकअप के ज्यादा सुंदर लगती हैं और फिर लवकेश के सामने विशाल ने कृतिका की तारीफ की थी। इसके बाद जब कृतिका वर्कआउट कर रही थीं, उन्होंने अरमान को लकी भी कहा था।
जब शनिवार के वीकेंड का वार अरमान के सामने यह बात आई और इस बात पर अरमान और विशाल की बहस हुई और उसी बहस के दौरान अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया।
विशाल के माता-पिता ने मांग अरमान को बाहर निकालो
पूरी घटना के बाद कई लोग विशाल पांडे के समर्थन में आ खड़े हुए और उन्होंने अरमान को घर से बाहर निकालने की मांग रखी। विशाल पांडे के माता-पिता ने भी एक वीडियो के जरिए अपने बेटे की ओर से न्याय की मांग करते हुए, अरमान को घर से बाहर करने की गुहार लगाई है।
Also Read: Bigg Boss OTT 3 में होने वाली है Bristi Samaddar की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानिए कौन है?
विशाल के माता-पिता का यह वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि, “जिस इंसान ने मेरे बेटे को थप्पड़ मारा है। प्लीज बिग बॉस मेरा आपसे निवेदन है कि उस क्रिमिनल को घर से बाहर निकाले। भाई हम यह बताना चाहते हैं, हमारी फैमिली ऐसी नहीं है, हम सीधे-साधे लोग हैं। मेरा बेटा अपनी मेहनत से पहुंचा है वहां, किसी के सपोर्ट से नहीं और हमे उस पर गर्व हैं और हम उसके साथ है।”