Asha bhosle Grand Daughter Zanai: हिंदी फिल्म सिनेमा जगत की जानी-मानी गायिका आशा भोंसले को भला कौन नहीं जनता है। आशा भोसले ने अपने सिंगिंग करियर में अनगिनत गानों को अपनी आवाज दी है और उनके अधिकतर गाने सुपरहिट रहे है। उन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।
आशा भोसले की आवाज के लोग आज भी उनके दीवाने है। वह आज भी उनके करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करती है। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और अब उनकी पोती जनाई भोंसले भी इस इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है।
जब आप खुद जनाई की तस्वीर देखेंगे तो आप यकीन के साथ कह सकते हैं कि उनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस फीकी लगती है। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले जनाई ने सिंगिग और एंटरप्रेन्योर फिल्ड में भी अपना नाम बना चूकी है। अब वह जल्द ही फिल्म निर्माता संदीप सिंह की फिल्म ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ से डेब्यू करने वाली है।
बहोत टेलेंटेड है, जनाई
22 साल की उम्र वाली जनाई एक पापुलर सिंगर और एंटरप्रेन्योर भी है। उन्होंने स्विट्जरलैंड से अपनी पढ़ाई पूरी की है। वह भारत देश के पहले ‘ट्रांसजेंडर बेंड-6 पैक’ की सदस्य भी है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में साल 2016 में एक डांस शो में परफॉर्मेंस किया था। उनका यह परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। इसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थी।
पोती के डेब्यू पर आशा ने जताई खुशी
इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म को लेकर जनाई के सुर्खियों में है। इसके लिए उनकी दादी यानी की आशा भोसले ने भी उन्हें अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बधाई दी है। इस पोस्ट में जनाई आशा भोसले और फिल्म निर्माता संदीप सिंह के साथ अपने करेक्टर के लुक में दिख रही है। वह इसमें काफी खूबसूरत दिख रही है।
इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ”मैं अपनी प्यारी पोती जनाई भोसले को आने वाली The Pride of India ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ में सिनेमा जगत से जुड़ते हुए देखकर वास्तव में बहुत खुश हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह सिनेमाई इतिहास में अपनी जगह बनाएगी और मैं उन्हें और संदीप सिंह को शुभकामनाएं देती हूं।”
आशा अपनी पोती जनाई के काफी क्लोज है। वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर जनाई के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती है।