Arti Singh की संगीत सेरेमनी में बिग बॉस के कंस्टेंट्स की तस्वीरें देख, फैंस को आई Sidharth Shukla की याद

Arti Singh आरती के संगीत लुक की बात करें तो आरती ने फ्लोरोसेंट लहंगा पहना था जबकि दीपक सफेद और नीले रंग की कढ़ाई वाली शेरवानी में नजर आए। दोनों की जोड़ी खूबसूरत और लाजवाब लग रही थी।

Arti Singh

Arti Singh: इन दिनों हर तरफ आरती सिंह की शादी की चर्चा है. हाल ही में उनका संगीत फंक्शन हुआ, जहां बिग बॉस 13 के उनके सभी एक्स-कंटेस्टेंट पहुंचे। वहां की कई तस्वीरें भी सामने आईं लेकिन फैंस को बस एक ही कंटेस्टेंट की कमी खल रही है..कौन है वो कंटेस्टेंट, आइए आगे जानते हैं।

Read more:- Arti Singh engaged: क्या सच में आरती सिंह ने कर ली चुपचाप सगाई या मामला कुछ और है, देखे यहाँ!

कल आरती सिंह की संगीत सेरेमनी हुई जिसमें शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा, हिंदुस्तानी भाऊ जैसे सितारे शामिल हुए. शेफाली जरीवाला ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला को मिस कर रहे हैं। यूजर्स ने कमेंट कर लिखा – सिद्धार्थ की कमी है इस फ्रेम में। वही दूसरे यूजर ने लिखा है- अब तक सबसे शानदार बिग बॉस रीयूनियन।

आपको बता दें कि आरती सिंह की शादी सफल बिजनेसमैन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक दीपक चौहान के साथ कल यानी 25 अप्रैल को इस्कॉन मंदिर में होने जा रही है. साथ ही बता दें कि शादी के बाद पूरा परिवार एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन करेगा जिसमें इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे.

आरती के संगीत लुक की बात करें तो आरती ने फ्लोरोसेंट लहंगा पहना था जबकि दीपक सफेद और नीले रंग की कढ़ाई वाली शेरवानी में नजर आए। दोनों की जोड़ी खूबसूरत और लाजवाब लग रही थी।

Exit mobile version