आज रिलीज होगी Animal, 100 कराेड़ से ऊपर के कलेक्‍शन के साथ होगी फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग

फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के लाखों टिकट्स एडवांस में बिक गए हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Animal Release Date

Animal Movie: Rashmika Mansanna और Ranbir Kapoor स्टारर फिल्म “Animal” कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई थी। फिल्म के टीजर में स्टार्स के लुक्स और एक्टिंग को देखकर हर किसी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार यह फिल्म आज यानि 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज होने के 16 दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी थी और इस तरह रिलीज के पहले ही फिल्म के लाखों टिकट्स एडवांस में बिक गए थे। यह फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर चुकी है और इस तरह रिलीज का दिन मिलाकर यह फिल्म लगभग 100 करोड़ के ऊपर की कमाई करने वाली है।

सूत्रों के अनुसार फिल्म करोड़ों की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक धमाकेदार ओपनिंग करने वाली है। एक अनुमानित रिपोर्ट के अनुसार ओपनिंग डे के दिन ही केवल ‘एनिमल’ के हिंदी वर्जन का कलेक्‍शन ही 50 से 60 करोड़ और इसका तेलुगु वर्जन का कलेक्‍शन 10 करोड़ से भी हो सकता है। जबकि फिल्म के टिकट्स की एडवांस बिक्री से करोड़ों की कमाई पहले ही चुकी है।

इस तरह शाहरुख की फिल्म “पठान” और “जवान” के बाद यह फिल्म बॉलीवुड की यह तीसरी फिल्म होगी, जो कि रिलीज के पहले ही दिन करोड़ों का कलेक्शन करेगी। बता दें कि बॉलीवुड के किंग की फिल्म “जवान” ने रिलीज के पहले दिन 129 करोड़ रुपये का और “पठान” फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई की थी। यह कलेक्शन वर्ल्‍डवाइड स्तर पर था।

Animal फिल्म में साउथ की सुपर स्टार Rashmika Mandanna भी मुख्य भूमिका निभा रही है और यही कारण है कि साउथ के दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर अच्छा-खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी वजह से दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों जैसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई इलाकों में फ‍िल्‍म का शो का समय सुबह 6 बजे से ही रखा गया है।

फिल्म में Ranbir Kapoor और Rashmika Mandanna के साथ Anil Kapoor, Bobby Deol और Tripti Dimri जैसे स्टार्स भी स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि फिल्म “Animal” को A सर्टिफ‍िकेट मिला हुआ है, अर्थात् 18 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में एंट्री नहीं ले सकता।

Exit mobile version