Anant-Radhika Pre Wedding: उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट और रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग का भव्य समारोह हुआ है। अंबानी परिवार के रॉयल लुक ने तो बॉलीवुड सितारों की चमक फीकी पड़ गयी।
इस ग्रैंड सेरेमनी के लिए गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन चल रहे है। लगातार तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्व जश्न में इंटरनेशनल सेलेब्स के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड के साथ विदेशों से आए बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग अपनी पूरी फैमिली के साथ शामिल हुए है।
बॉलीवुड और विदेशों से आए मेहमान –
इस ग्रैंड सेरेमनी में आएं अतिथि सूची में पॉप सुपरस्टार रिहाना, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई, महेंद्र सिंह धोनी, इवांका ट्रम्प और शाहरुख खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण ,कैटरीना कैफ जैसी बॉलीवुड हस्तियों सहित लगभग 1,200 लोग शामिल हुए थे। इस जश्न में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्म कर चुके है।
‘हस्ताक्षर’ समारोह –
इस ग्रैंड सेरेमनी के आखिरी फंक्शन में जब दोनों अपनी ‘सिग्नेचर’ सेरेमनी के दौरान पहुंचे तो ‘देखा तेनु पहली पहली बार वे’ गाना बज रहा था। इस जोड़े ने गुजरात के जामनगर में राधा कृष्ण मंदिर में अपने भव्य समारोह से पहले अपनी अनूठी शादी की रस्में तैयार की थीं। साथ ही अनंत अंबानी ने इस ग्रैंड सेरेमनी का पूरा श्रेय अपनी मां नीता अंबानी को दिया। अनंत अंबानी ने बताया कि कैसे नीता अंबानी ने इस प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए 14 दिनों तक लगातार काम किया। उनके द्वारा दिए गए इस स्पीच ने वहां पर मौजूद सभी के दिलों को छू लिया है।
इस भव्य जश्न में पूरा अंबानी परिवार शामिल था। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी एवं रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी, अनंत के भाई एवं रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता और बच्चों वेद एवं पृथ्वी के साथ थे वहीं जबकि अनंत की बहन ईशा अंबानी, जो रिलायंस रिटेल की प्रमुख हैं, अपने पति आनंद पीरामल और अपने बच्चों, आदिया शक्ति और कृष्णा के साथ पूरे समारोह में मौजूद रहे है।
अंबानी परिवार का रॉयल लुक –
- राधिका मर्चेंट का गॉर्जियस लुक-
गुजरात के जामनगर में हुए ग्रैंड सेलिब्रेशन में जब अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनियां राधिका मर्चेंट पहुंचीं तो वह अपने लुक से पूरी महफिल को लुभाती नजर आईं। इसमें राधिका ने पेस्टल कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था और सिर पर दुपट्टा लिया था और साथ ही डायमंड ज्वैलरी, बिंदी और लाइट मेकअप से अपने लुक को पूरा किया था। राधिका इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनका लुक देखकर हर किसी की आंखें खुली रह गईं और वह बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं और अपने लुक के मामले में वह बॉलीवुड हसीनाओं को भी मात देती नजर आईं।
- नीता अंबानी का लुक –
प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी पर नीता अंबानी का अलग ही रॉयल लुक में दिखी है। नीता अंबानी ने मैचिंग ब्लाउज के साथ क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी जिस पर जरी की एम्ब्राइडरी की गई थी और साथ ही स्कैलप्ड बॉर्डर ने इस साड़ी को बेहद खूबसूरत बना दिया था। वैसे तो नीता अंबानी का लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है। लेकिन इस फंक्शन में नीता अंबानी ने क्रीम एंड गोल्डन साड़ी के साथ डायमंड एंड एमराल्ड नेकलेस पहना था और मैचिंग ईयरिंग्स भी पहने थे और साथ ही उन्होने अपने बालों का जूड़ा बनाया था और बिंदी भी लगाई थी।
Read more:- अंबानी प्री वेडिंग बैश: एक बस में आए सेलिब्रिटीज, Netizens बोले अम्बानी है तो मुमकिन है!
- ईशा अंबानी –
ईशा अंबानी ने भी मैचिंग ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था साथ ही ईशा ने अपने दुपट्टे को कंधों पर केप स्टाइल में रखा था। ईशा अंबानी ने इस लहंगे के साथ डायमंड और एमराल्ड के नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका भी लगाया हुआ था। और अपने बालों को खुला छोड़ा था और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था।
Read more:- अम्बानी प्री-वेडिंग बैश: बॉलीवुड के तीनों खान नाचो-नाचो पर थिरके एक साथ
- आकाश अंबानी और श्लोका मेहता –
दूल्हे अनंत की सबसे खास भाभी और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी अपने लुक से काफी सुर्खियों में छाई रही। इस इवेंट के आखिरी दिन अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका ने मैचिंग दुपट्टे के साथ हैवी एम्बेलिश्ड मल्टी कलर का लहंगा पहना था। इस दौरान श्लोका ने इस दौरान काफी हैवी डायमंड ज्वेलरी पहनी हुई थी जो उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रही थी। साथ ही श्लोका ने भी मिनिमल मेकअप ही किया था और जूड़े के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था।