Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न आज से शुरू हो गया है। साथ ही अंबानी परिवार के घर की शादी में होने वाले सभी फंशन्स का शेड्यूल भी सामने आ गया है।
शादी के वेडिंग कैलेंडर के अनुसार, शादी का जश्न 3 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक चलेगा। आइये जानते हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में होने वाले फंशन्स के बारे में अधिक जानकारी।
मामेरू सेरेमनी और गरबा नाइट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। शादी की तैयारियाँ बेहद धूमधाम से शुरू हो गई है। 3 जुलाई से शुरू हुई इस वेडिंग सेरेमनी में मामेरू सेरेमनी और गरबा नाइट के फंक्शन हो चुके हैं।
संगीत सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर देंगे प्रस्तुति
संगीत शुक्रवार, 5 जुलाई की रात होगा। संगीत की इस शानदार रात में इंटरनेशनल स्टार जस्टिन बीबर और बादशाह भी परफॉर्म करने वाले हैं। इतना ही नहीं, सलमान खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी व अन्य कई बॉलीवुड हस्तियां भी संगीत सेरेमनी में धूम मचाते दिखाई देंगी।
Read Also: Hina Khan ने कटवाए अपने बाल, बेटी की यह दशा देख रो पड़ी माँ, देखें वायरल वीडियो
शादी से पहले होगी गृह पूजा
संगीत नाईट के बाद 8 जुलाई को पूजा-पाठ भी की जाएगी। इस अवसर पर अंबानी हाउस में गृह पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस पूजा में सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे।
Read Also: Bigg Boss OTT 3 में होने वाली है Bristi Samaddar की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानिए कौन है?
सुबह शिव पूजा और रात को यंगस्टर्स नाइट
गृह पूजा के बाद 10 जुलाई को एक अन्य पूजा और इसके साथ ही एक पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा। बुधवार की सुबह अनंत और राधिका की मंगल कामना के लिए रखी गई ‘शिव’ पूजा की जाएगी, जिसमें नजदीकी लोग शामिल होंगे। जबकि रात के समय यंगस्टर्स नाइट में यंगस्टर्स की धूम देखने को मिलेगी। जिसमें अनंत और राधिका के दोस्तों के अलावा कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होगी।
इस दिन होंगे, सात फेरे
अनंत और राधिका 12 जुलाई को दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। फेरे की रस्म अंबानी हाउस एंटीलिया में ही होने वाली है। दोपहर 3 बजे के मुहूर्त पर यह जोड़ा शादी के बंधन में बंध जाएगा।
13 जुलाई को होगा, आशीर्वाद समारोह
फेरों के बाद 13 जुलाई को शाम 6 बजे नीता मुकेश अंबानी कन्वेंशनल सेंटर (NMACC) में अनंत और राधिका का आशीर्वाद समारोह होगा। बता दें कि शादी के बाद दो रिसेप्शन का किया जाएगा। 13 जुलाई को होने वाला यह रिस्पेशन एक मिनी रिस्पेशन होगा।
आखिरी रिसेप्शन के साथ होगा, शुभ विवाह संपन्न
मिनी रिस्पेशन के बाद 14 जुलाई को मुंबई में ही एक ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इस रिसेप्शन में तमाम बॉलीवुड हस्तियों के साथ मीडिया भी इनवाइटेड है। फाइनल रिसेप्शन के साथ ही शुभ विवाह संपन्न हो जाएगा।