Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 81 व जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के इस मौके पर अभिनेता को कई फिल्मी सितारों ने KBC के सेट पर एक वीडियो के जरिये जन्मदिन की बधाइयां दी।
केबीसी के सेट पर मिले इस बर्थडे सरप्राइज से अमिताभ बच्चन खुश तो थे ही लेकिन साथ में भावुक भी नजर आए। आपको बता दे कि केबीसी का यह एपिसोड 11 अक्टूबर अमिताभ के जन्मदिन पर सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
जन्मदिन पर अमिताभ बोले और कितना रुलाएंगे?
सोनी टीवी ने पर 11 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले केबीसी के कुछ प्रोमो वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किए। इस शॉर्ट प्रोमो में अमिताभ बच्चन जन्मदिन पर भावुक दिख रहे हैं।
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि विकी कौशल चिरंजीवी, विद्या बालन, बोमन ईरानी जैसे कई कलाकारों ने वीडियो के जरिए एक्टर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन यह कहते हुए भी नजर आते हैं कि ‘इस मंच (KBC) पर जो हमारा जो जन्मदिन मनाया जाता है वह सबसे उत्तम होता है।’
अमिताभ अपने जन्मदिन पर मिले इस सरप्राइज़ से बेहद भावुक नज़र आते हैं। प्रोमो में वह यह कहते हुऐ नज़र आ रहे हैं की “बस कीजिए और कितना रुलाएंगे” । इसके बाद अपने आसूं पोछते हुऐ वह कहते हैं कि सबको टिशु देता हूं आज मेरी बारी आ गई।
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर प्रसारित होने वाले इस एपिसोड की केवल कुछ झलक की अभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर सोनी टीवी ने साझा की है। यह पूरा एपिसोड 11 अक्टूबर को दिखाया जाएगा जिसमें अमिताभ बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा।
अमिताभ का जन्मदिन केबीसी के मंच पर हर साल होता है सेलिब्रेट
अमिताभ बच्चन का जन्मदिन केबीसी के सेट पर हर साल सेलिब्रेट किया जाता है। पिछले साल अभिषेक बच्चन और जया बच्चन ने अमिताभ को उनके जन्मदिन पर केबीसी के सेट पर पहुंचकर सरप्राइज दिया था।
हर साल की तरह इस साल भी सोनी टेलीविजन अमिताभ बच्चन का बर्थडे केबीसी के मंच पर सेलिब्रेट करेंगे।
81 के हुऐ अमिताभ पर फिल्मों में अभी भी दमदार ऐक्टिंग
इस साल अमिताभ बच्चन 81 साल के हो जाएंगे लेकिन अभी भी वह एक अपनी एक्टिंग को छोड़ नहीं रहे हैं। अमिताभ बच्चन हर साल केबीसी के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आते हैं। जल्द ही अमिताभ बच्चन इस साल दशहरे पर रिलीज होने वाली गणपथ फिल्म में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: गणपथ ट्रेलर रीलीज, ए हीरो इज बॉर्न जो मरेगा नहीं सिर्फ मारेगा, टाइगर का धुआंदार एक्शन