Raha Kapoor के पहले बर्थडे पर Alia Bhatt ने फैंस को दिखाई अपनी लाडली की पहली झलक

Raha Kapoor Photo: Alia Bhatt ने अपनी बेटी Raha Kapoor के बर्थडे पर अपनी लाड़ली की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में राहा कपूर केक के साथ खेलती नजर आ रही हैं।

हालांकि Alia Bhatt के द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में बस राहा कपूर के छोटे-छोटे हाथों की झलक दिख रही है। उनका फेस देखने के लिए फैंस को अभी ओर भी इंतजार करना होगा।

आलिया ने राहा की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक स्पेशल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा – “हमारा आनंद, हमारा जीवन.. हमारी रोशनी! ऐसा लगता है जैसे कल ही हम आपके लिए गाना बजा रहे थे, जब आप मेरे पेट में लात मार रहे थे..”

Ranbir Kapoor Daughter Raha Kapoor

आलिया ने आगे लिखा – “कहने को कुछ नहीं है, केवल इतना है कि हम आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हैं.. आप हर दिन को एक पूर्ण मलाईदार स्वादिष्ट केक के टुकड़े जैसा महसूस कराते हैं जन्मदिन मुबारक हो बेबी टाइगर.. हम तुम्हें प्यार से भी ज्यादा प्यार करते हैं।”

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी।

Exit mobile version