अनन्या पांडे की गोद भराई में लगा बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा, देखें तस्वीरें

मुंबई के बांद्रा में बीते दिन अलाना पांडे की गोद भराई हुई, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी हाजरी लगाकर फंक्शन की शोभा बढ़ाई। आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, गौरी खान और बॉबी देओल के अलावा इस फंक्शन में सलमान की मां सुशीला चरक, हेलेन भी मौजूद थी।

अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे आजकल अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर गोद भराई का फंक्शन किया। जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए। व्हाइट कलर की ड्रेस में अलाना बेहद खूबसूरत लग रही थी।

अलाना की गोद भराई में सलमान खान खानदान के सदस्यों के अलावा गौरी खान, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, बॉबी देओल, लारा दत्ता, अलवीरा अग्निहोत्री, चिक्की और डीन पांडे जैसे कई स्टार्स नजर आए।

अलाना पांडे चिक्की पांडे और डीन पांडे की बेटी हैं। वह एक मॉडल है। अलाना ने पिछले साल मुंबई में इवोर से शादी की थी। वह ओजाई, कैलिफ़ोर्निया में रहते हैं। अनन्या पांडे भी अपनी कजन अलाना पांडे के बेबी शॉवर में पहुंची।

यह भी पढ़े: Alia Bhatt Looks : किसी पार्टी में जाने का है प्लान, तो आलिया के ट्रेंडी लुक कर सकते है फॉलो

गौरी खान अलाना पांडे के बेबी शॉवर के लिए सबसे पहले पहुंची थी। वह चिक्की और डीन की बहुत करीबी दोस्त है। अलाना की शादी में शाहरुख खान और गौरी ने बेहद शानदार डांस किया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

यह भी पढ़े: ओटीटी पर देखे कानूनी मामलों एक्शन और रोमांस से भरी यह दमदार कोरियन ड्रामा सीरीज

बिपाशा बसु भी अपने पुरे परिवार के साथ अलाना के घर पहुंची। उनके साथ उनके पीटीआई करण सिंह ग्रोवर और बच्ची देवी बसु सिंह ग्रोवर नजर आये। देवी सफेद फ्रॉक और गुलाबी हेडबैंड में काफी खूबसूरत लग रही थीं। बिपाशा ने बताया कि वह काफी अच्छी बांग्ला बोलती है।

यह भी पढ़े: Crew trailer: फिल्म ‘क्रू’ में तीनों जोड़ी ने मचाया धमाल, बेहद खास है फिल्म का ट्रेलर!

आदित्य रॉय कपूर भी उनके इस फंक्शन में शामिल हुए। बता दें कि पांडे परिवार से आदित्य रॉय कपूर काफी करीब है। वह पारिवारिक छुट्टियों पर भी उनके साथ गए थे।

यह भी पढ़े: Choli Ke Peeche: क्रू फिल्म का अगला गाना रिलीज, देखने मिलेगा दिलजीत दोसांझ की आवाज़ का नया रूप!

बॉबी देओल और अहान पांडे भी सफेद और नीले रंग की ड्रेस में नजर आए। अहान पांडे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है।

यह भी पढ़े: Karan Kundrra Tejasswi Prakash: कब होगी #tejran की शादी, Zoom को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा!

सलमान खान की मां सुशीला चरक, हेलेन और उनकी बहन को भी अलाना पांडे के घर पर स्पॉट किया गया। निर्वाण खान अपनी दादी के साथ नजर आए, जबकि यूलिया वंतूर और अर्पिता खान शर्मा एक साथ नजर आए।

यह भी पढ़े: ऐश्वर्या राय पर भड़क गए थे सलमान के भाई सोहिल खान बोले, “उसकी वजह से आज मेरे भाई की ये हालत है..

आलिया कश्यप भी इस फंक्शन में अपने मंगेतर शेन ग्रेगोइरे के साथ शामिल हुई। आलिया इस मौके पर व्हाइट ड्रेस में नजर आई जबकि शेन प्रिंटेड करते में दिखे। उन्होने नीले ऑर्किड का गुलदस्ता हाथ में पकड़ रखा था।

यह भी पढ़ें: श्वेता बच्चन बोली गुस्सा आने पर थप्पड़ मारती थी मां जया बच्चन, गलती करने पर पिता अमिताभ बच्चन देते थे सजा

भावना पांडे और डीन के सबसे करीबी दोस्तों में महीप कपूर भी शामिल है। सभी के बच्चे एक साथ बड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान दोनों माँ और बेटी नीले रंग की ड्रेस में दिखी।

यह भी पढ़ें: Ramayan Movie Update: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण के निर्माण में आई रुकावट, क्या मधु मंटेना रोक देंगे फिल्म का निर्माण

अलीजेह अग्निहोत्री अपने समर लुक के साथ बेबी शॉवर में शामिल हुई। ऑफ शोल्डर ब्लू ड्रेस में वह काफी खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ ही उन्होंने एक छोटा पर्स कैर्री किया था।

यह भी पढ़ें: शैतान के बाद “दे दे प्यार दे 2” के लिए अजय देवगन तैयार! रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान

लारा दत्ता भूपति और वलूशा डिसूजा भी बेबी शॉवर पार्टी में नजर आई। बता दें कि वलूशा डिसूजा एक प्रसिद्ध पूर्व मॉडल और अभिनेत्री है।

Exit mobile version