रिलीज हुआ ‘आँख मिचौली’ का ट्रेलर, दिखी इंडियन वेडिंग की हंसी और मस्ती की झलक

Aankh Micholi Release Date

Aankh Micholi Release Date: एक इंडियन वेडिंग के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म दो अलग-अलग परिवारों के बीच शादी को लेकर उनके मेल-मिलाप के दौरान फैमिली की पागल चालों, नाटक, हंसी और भावनाओं से भरी एक रोचक और आनंदमय यात्रा है।

“Aankh Micholi” का ट्रेलर लांच हो चूका है। दर्शकों को इस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मनोरंजन पूर्ण एक पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु दसानी मुख्य भूमिका में हैं।

मृणाल ने दी अपने फैन्स को दावत

मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर की पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यहां आपकी आंखों के लिए एक छोटी सी दावत है। पूरे परिवार के लिए हंसी और मस्ती से भरे बेहतरीन मनोरंजन के लिए खुद को तैयार करें। #AankhMicholi ट्रेलर अभी आ गया है। ध्यान से देखें, इसमें मिलने के अलावा और भी बहुत कुछ है आंख।”

अक्टूबर में लांच होगी, “आंख मिचोली”

एंटरटेनमेंट से भरी यह फिल्म “आंख मिचोली” 27 अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के पॉपुलर कॉमिडियन Paresh Rawal के साथ-साथ Mrunal Thakur, Abhimanyu, Sharman Joshi, Divya Dutta, Abhishek Banerjee, Darshan Jariwala, Grusha Kapoor और Vijay Raj हैं।

Exit mobile version