3 Idiot’s के एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, 58 की उम्र में कहा अलविदा

3 idiots fame akhil mishra passed away

3 ईडियट्स फिल्म में लाइब्रेरियन का किरदार निभाने वाले अखिल मिश्रा जी का आज निधन हो गया। अखिल मिश्रा ने आमिर खान की मशहूर फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे के नाम का एक किरदार निभाया था।

अखिल को 3 इडियट में लोगों ने बहुत पसंद किया था। उनकी एक्टिंग और उनके किरदार से लोग काफी जुड़े हुए थे।

Akhil Mishra के निधन की वजह

अखिल मिश्रा के निधन की वजह केवल फिसल कर गिरना बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किचन में काम करते समय पैर फिसलने की वजह से अखिल मिश्रा गिर गए जिस कारण से उनकी मृत्यु हो गई। अखिल मिश्रा के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अखिल मिश्रा महज 58 साल के थे। किचन में काम करते समय एक मामूली से एक्सीडेंट की वजह से उनका निधन होना बिलकुल भी सही नही था। इस आकस्मिक घटना से उनके चाहने वाले बहुत दुखी है।

अखिल मिश्रा की पत्नी नहीं थी घर

हादसे के वक्त अखिल मिश्रा की पत्नी भी उनके साथ घर पर नहीं थी। बताया जा रहा है कि अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन उस वक्त शूटिंग के काम से हैदराबाद गई हुई थी।

अखिल की निधन की खबर सुनते ही वह हैदराबाद से तुरंत वापस लौट आई। इस समय वह अपने पति के निधन के कारण गहरे सदमे में है। अखिल मिश्रा को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार के सदस्य अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।

अखिल मिश्रा के अभिनय का सफर

अखिल मिश्रा ने बहुत से टीवी सीरियल में काम किया है। उन्होने भंवर, उड़ान, भारत एक खोज,सीआईडी, उतरन जैसे कई डेली सोप में काम किया है। टीवी सीरियल उतरन से उन्हें नई पहचान मिली थी जिसमें उनके किरेदार को दशकों ने खूब पसंद किया था। उतरन के बाद अखिल के पास कई अन्य ऑफर्स भी आने शुरु हो गए थे।

अखिल मिश्रा ने बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन किया है। उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों जैसे के डॉन, वेल डन अब्बा और 3 इडियट्स में भी काम किया है। 3 इडियट्स में उनके किरदार को खूब सराहना मिली थी। 3 ईडियट्स में निभाए गए उनके लाइब्रेरियन दुबे के किरदार को आज भी लोग पसंद करते हैं।

Exit mobile version