Elvish Yadav Snake Case: पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में चर्चा में बने हुए हैं। पुलिस भी इस केस में जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को इस केस के मुख्य आरोपी राहुल और उसके साथियों के पास से 20 ml सांप का जहर बरामद हुआ है।
यह जहर पुलिस ने पांच सपेरों की गिरफ्तारी के बाद 3 नवंबर को बरामद हुआ था। दरअसल यह जहर किसी पार्टी में सप्लाई करने के लिए मंगवाया गया था। पुलिस की जानकारी के अनुसार इस सांप के जहर का इस्तेमाल ड्रग्स के तौर पर किया जाता था, इसके लिए इसमें एक तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता था। अभी तक इस केस का यह बेहद अहम सबूत है। फिलहाल इस सबूत को मुम्बई पुलिस ने जांच के लिए जयपुर की लैब में भेजा है।
Read More: Elvish Yadav के साथ Manisha Rani को महंगी पड़ी दोस्ती, Faizan Ansari रातों रात दर्ज हुए गंभीर आरोप
बता दें कि इस केस की शुरुआत तब हुई जब नोएडा पुलिस के पास वन्यजीव कानून और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस के विजेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए 3 नवंबर को कथित तौर पर एकएफआईआर दर्ज हुई थी।
आरोप लगने के बाद एल्विश यादव ने उनके ऊपर लगे इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही थी। साथ ही इस केस में मनीषा रानी पर भी आरोप लगा है।