बिग बॉस 17 शूरू हो चुका है। अब बस केवल शो का पहला एपिसोड 3 दिन ही दूर है। बिग बॉस शूरू होने से पहले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं जो बिग बॉस के इस सीजन में आपको देखने को मिल सकते हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही है की इस बार बिग बॉस में कोन यूट्यूबर्स शामिल होंगे। जैसा कि बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था की बिग बॉस में यूटूबर के शामिल होने पर शो को बहुत ज्यादा टीआरपी मिली थी और दशकों ने शो को पसन्द भी किया था।
Bigg Boss 17 में शामिल होंगे यह Youtubers
बिग बॉस 17 में शामिल होने के लिए कई यूट्यूबर्स के नाम सामने आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं की इस बार आपको बिग बॉस 17 में कौनसे यूट्यूबर्स देखने को मिल सकते हैं।
अनुराग डोभाल (UK 07 राइडर)
मोटोबाइक Youtube Vlogger UK 07 Rider बिग बॉस सीजन 17 में नज़र आ सकते हैं। इसका खुलसा उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के समय ही कर दिया था। उन्होंने अपने एक वीडियो में बिग बॉस 17 के लिए मिले ऑफर को लेकर बात की थी।
अनुराग ने कन्फर्म जानकारी विडिओ में नहीं बताई क्यूंकि यह बिग बॉस के रूल्स के खिलाफ है। लेकिन सोशल मिडिया पर UK 07 Rider के बिग बॉस में जाने की चर्चा गरम है। रिपोर्ट के मुताबिक़ अधिकतम चांस यही है की अनुराग को आप बिग बॉस में देख पाएंगे।
Kirti Mehra
बिग बॉस 17 में यूट्यूबर कीर्ती मेहरा के भी आने की खबर लगभग पक्की है। बिग बॉस ओटीटी 2 के समय चर्चा में रहा नाम कीर्ति मेहरा जो की एलविश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड भी हैं युटुब पर व्लोग चैनल चलाती हैं।
Elvish Yadav के बिग बॉस में जाने के बाद यह मीडिया मकी खबरों में सुर्खियों में थी। फिलहाल इनके बिग बॉस 17 में जाने की अटकलें लगाई जा रही है जो की रिपोर्ट्स के मुताबिक सच साबित होती दिख रही है।
अरमान मलिक और पायल मलिक
यूट्यूबर्स अरमान मलिक भी अपनी एक पत्नी पायल मलिक के साथ बिग बॉस में नज़र आने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने जम कर शॉपिंग भी कर ली है।
आपको बता दें की अरमान मलिक युटुब पर व्लॉगिंग चेनल चलाते हैं इसके अलावा इनके म्यूजिक चेनल भी हैं जिस पर सॉन्ग रिलीज किए जाते हैं। अरमान मलिक दो – दो बीवियां होने के कारण कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। अब देखना यह है की बिग बॉस में यह क्या धमाल मचाते हैं।
सम्राट गौर
बिग बॉस 17 में जाने वाले यूट्यूबर्स की अनुमानित लिस्ट में सम्राट गौर का नाम भी शामिल है। खबर है की बिग बॉस टीम की तरफ से सम्राट गौर को अप्रोच किया गया है। फिलहाल यूट्यूबर ने इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सनी आर्या (तहलका प्रैंक)
सनी आर्या युटुब पर तेहलका प्रैंक नाम से चेनल चलाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सनी को भी बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक सनी ने इस पर कोई जवाब नही दिया है।
अब देखना यह है की इनमें से कौनसे यूट्यूबर्स 15 तारीख को हमें ग्रैंड प्रीमियर में देखने को मिलते हैं। यूटूबर्स के बिग बॉस में जाने को लेकर दर्शक बहुत एक्साइटेड हैं। अब बस दर्शकों को कुछ दिन का ही इंतज़ार करना है। बिग बॉस से जुडी नई- नई अपडेट्स पाने के लिए आप News OTT सोशल मिडिया पर फॉलो कर सकते हैं।