Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस फेमस रियलिटी शो होने के साथ-साथ कंट्रोवर्शियल शो भी है। हर सीजन में कुछ ना कुछ ऐसे देखने को मिल जाता है। जो शो का हाइलाइटिंग कर जाए। इस सीजन में क्या-क्या मजेदार होने वाला है वह तो आगे चलकर पता चल ही जाएगा। फिलहाल घर में घुसते ही दिल्ली की वडा पाव गर्ल ने अपना गेम दिखाना शुरू कर दिया है।
फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की’ बिग बॉस ओटीटी 3′ में जर्नी देखने के लिए काफी बेताब हैं फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स के बीच एक कंटेस्टेंट ऐसी हैं, जिनके आने से कुछ फैंस को खुशी है, तो कुछ ने ट्रोल किया है।
चंद्रिका की हुई बिग बॉस में जर्नी शुरू
दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका गेरा दीक्षित (Chandrika Gera Dixit) ने बिग बॉस ओटीटी 3′ में एंट्री ली है उनके आने की बात जान कोई खुश है, तो किसी ने इस पर सवाल किया है कि उन्होंने अब तक किया ही क्या है कि उन्हें इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर एंट्री मिली। इस बीच चंद्रिका के शो में पहले दिन की अपडेट आ गई है।
चंद्रिका की खाने पर लेकर हुई कंटेस्टेंट से बहस
लोगों को वडा पाव खिलाने वाली दिल्ली की चंद्रिका अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को भी अपने हाथ का बना खाना खिलाती हुई नजर आएंगी। पहले ही दिन उनका उनका मशहूर सेलिब्रिटी रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) से झगड़ा हो गया। इसका एक वीडियो सामने आया है।
चंद्रिका को इस वीडियो में पंराठे सेंकते देखते हुए देखा जा सकता है। सामने बैठे रणवीर शौरी से उनकी अंडे को लेकर बहस चल रही होती है। रणवीर अंडे की डिमांड करते हैं और चंद्रिका कहती हैं कि वह वेजिटेरियन हैं। रणवीर किसी बात पर यह तर्क देते हैं कि यहां सब कुछ रखना चाहिए, जिसको जो खाना होगा वह उसे किसी के साथ एक्सचेंज कर लेगा। चंद्रिका कहती हैं कि हर इंसान सब खाना चाहेगा, लेकिन हम कितना बचा सकते हैं कल के लिए क्योंकि हमारे पास ऑप्शन नहीं है।
अंडे के लिए हुई लड़ाई साईं केतन और सना मकबूल में
बिग बॉस ओटीटी 3 में सना मकबूल और साई केतन राव में जबरदस्त फाइट देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल अंडे को लेकर साई केतन राव और सना मकबूल आपस में झगड़ते दिखे। बिग बॉस ओटीटी 3 के इस नए प्रोमो वीडियो में देखने को मिल रहा है कि साई केतन राव कहते हैं कि मैं रोजाना अंड़े और कुछ सब्जियां खाऊंगा। इसके बाद वह कहते हैं कि वह दो से ज्यादा अंडे खाएंगे क्योंकि दो अंड़ों में उनका पेट नहीं भर पाएगा। हालांकि साई की. बातें सुनकर सना मकबूल बुरी तरह से भड़क जाती हैं। केवल इतना ही नहीं साई केतन राव वीडियो में यह भी कहते दिख रहे हैं कि सना मकबूल बिग बॉस नहीं है, जो वह उनकी बातों को मानेंगे। सना भी साई से खूब बहस करती हैं। सना मकबूल से झगड़े के बाद साई केतन राव बुरी तरह से टूट जाते हैं और इमोशनल होकर रोने लगते हैं।