Vada Pav Girl Chandrika Dixit: बिग बॉस ओटीटी 3 समय के साथ-साथ शो में हर दिन छिड़ने वाली नई जंग के कारण शो रोचक होता जा रहा है। पिछले हफ्ते वीकेंड के वॉर में विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच हुई बहस और हाथापाई के बाद तो सबकी नजरें शो और उसके प्रतिभागियों पर टिकी हुई है।
वीकेंड के वॉर पर भी शो के होस्ट अनिल कपूर ने वड़ा पाव गर्ल चन्द्रिका दीक्षित को जमकर फटकार लगाई थी और इस वीकेंड पर एलीमेशन राउंड में सबसे कम वोट मिलने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया है।
घर से बाहर निकलते ही ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर चन्द्रिका को घेर लिया है। ट्रोलर्स ने घर में किये गए उनके बर्ताव के लिए और इसके साथ ही विशाल पाण्डे का विरोध करने के लिए भी उन पर निशाना साधा है।
चन्द्रिका के एलिमिनेट होने के बाद उन इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो पोस्ट की गई। इसमें से एक के कैप्शन में लिखा गया, “तीखी मिर्ची इज बैक” और इन दोनों ही पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है।
चंद्रिका से पहले टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, पोलोमी दास, पायल मलिक और नीरज गोयत भी बिग बॉस हॉउस से बाहर हो गए हैं। अब बिग बॉस हॉउस में केवल 10 सदस्य बचे है।