Bigg Boss OTT Season 3: सोशल मीडिया पर बहुत दिनों से अरमान मलिक की तीन शादियां करने की चर्चा खूब चल रही है। अरमान की दोनों पत्नियों ने उनकी तीसरी शादी का सच व्लॉग् में बताया था।
यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर अपनी निजी लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं। अरमान अपनी दो खुशहाल और खूबसूरत बीवियों की वजह से चर्चा में रहते हैं. इन दोनों अरमान Bigg Boss OTT Season 3′ में अपनी दोनों पत्नियों के साथ नजर आ रहे हैं। कम लोग ही जानते हैं कि अरमान ने दो शादियां नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की है।
यूट्यूबर अरमान ने की है तीसरी शादी
Bigg Boss OTT Season 3′ में नजर आ रहे अरमान मलिक की जिंदगी में दो पत्नियों और चार बच्चे हैं। पर आपको जानकर आश्चर्य होगा,कि अरमान मलिक ने एक नहीं तीन-तीन शादियां की है। अरमान जब सिर्फ 17 साल के थे तब उनकी पहली शादी सुमित्रा से हुई। और अरमान के उनसे दो बच्चे थे।
पायल ने व्लॉग में बताई थी सच्चाई
अरमान मलिक ,कृतिका ,और पायल अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर वीडियो डाला करते हैं। और डेली व्लॉग बनाते हैं। पिछले साल व्लॉग में पायल और कृतिका ने अरमान की पहली शादी को एक लड़की के साथ कंफर्म किया था। उनकी आपस में नहीं बनी तो वह अलग हो गए। उस व्लॉग की एक क्लिप बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें पायल कहती हुई नजर आ रही है सबसे पहले मैं बता दूं। अरमान की जो सबसे पहले शादी हुई थी वह 17 साल की उम्र में हुई थी। दोनों की आपस में नहीं बनी तो अलग हो गए। हमने दे दिया तलाक केस में। वो क्लियर हो गया। कल को मेरी भी नहीं बनेगी तो मैं भी अलग हो जाऊंगी। पूरी जिंदगी एक मजबूरी के रिश्ते में कोई नहीं रहता।’
अरमान और सुमित्रा की कॉल रिकॉर्डिंग लीक
अरमान मलिक और उनकी पहली बीवी की एक रिकॉर्डिंग सामने आ रही है। अरमान चिल्ला रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने हमेशा उसकी मदद की है। इसके बाद वो (पहली बीवी) अरमान पर आरोप लगाते हुए कहती है कि उसने ही पायल और अरमान को पैसे दिये थे।इसके बाद सुमित्रा कहती है कि वो बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है। उसके पास अपने और अपनी बेटी की एजुकेशन तक के लिए पैसे नहीं हैं। हालांकि, यूजर्स इसे फर्जी बता रहे हैं। इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती है।
देवोलीना ने लगाई फटकार अरमान मलिक को
अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ Bigg Boss OTT Season 3 में साथ आए हैं। वही बहुत लोग इन तीनों को खूब ट्रोल कर रहे हैं। बातचीत के दौरान एक एपिसोड में अरमान मलिक दीपक चौरसिया से कहते हैं। कि हर आदमी दो पत्नियां चाहता है. इस बात पर टीवी की एक्ट्रेस देबोलीना उन पर भड़क गई। उनको यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर उन्होंने उनका खूब लताड़ा।
अरमान मलिक पर भड़कीं देवोलीना
देवोलीना ने लिखा, मैं हर आदमी के बारे में तो नहीं कह सकती, लेकिन जिनके इरादे अश्लील होंगे, वही दो, तीन, चार बीवियां रखना चाहते होंगे. प्लीज इस गंदगी को बंद कर दो, भगवान के लिए इसे बंद कर दो. किसी दिन अगर वही बीवियां कहने लगीं कि उनको भी दो-दो पति चाहिए…तब वो देखना भी खूब अच्छा लगेगा. अगर किसी दिन किसी लड़की ने कहा कि वह भी दो पति रखना चाहती है, तब मैं देखूंगी कि कौन उसका समर्थन करता है.
मुनव्वर फारूकी की दोस्त आजमा फल्लाह भड़कीं अरमान मलिक पर
अज्मा फल्लाह ने कहा कि बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट अरमान मलिक की दो शादियों को नॉर्मालाइज किया जा है, जो बिल्कुल गलत है। वीडियो में उन्होंने कहा, “गाइज आज मैं बात करने वाली हूं Bigg Boss OTT Season 3 के बारे में। जिसमें है अरमान मलिक और उसकी है 2 बीवियां। कुछ-कुछ लोग इसे नॉर्मलाइज कर रहे हैं कि उनको प्रॉब्लम नहीं है तो आप लोगों को क्यों दिक्कत हो रही है। हमको भी कोई प्रॉब्लम नहीं है भाई। हमको भी परमिशन दो, दो पति बनाने की। हमको भी इजाजत दो पति बनाने की, हम इस चीज को नॉर्मलाइज करेंगे।”
आजमा ने आगे कहा, “अगर हमने 2 पति बनाया तो हम गलत। ये बंदा दो बीवियां लेकर आ गया है शो में, तो ये बड़ा अच्छा लग रहा है सबको। हमें भी ऐसा करने दिया जाए, क्योंकि इक्वालिटी होनी चाहिए। अगर आजकल के मर्द ये देखकर इंस्पायर हो रहे हैं कि एक बंदे की 2 बीवियां हैं और दोनों खुश है तो हम भी 2 पतियों के साथ खुश रह सकते हैं।”