Bigg Boss OTT 3 में अब तक तीन एलिमिनेशन हो चुके हैं। पिछले दिनों बिग बॉस ने घर वालों के बीच एक नॉमिनेशन का टास्क करवाया था। इस टास्क के बाद बिग बॉस में अनाउंस किया था कि इस हफ्ते विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, शिवानी कुमारी, पौलमी दास,मुनीषा खटवानी और नैजी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए
वहीं लाइवफीड से एक और खबर सामने आई कि मंगलवार को बिग बॉस ने एक और नॉमिनेशन का टास्क दिया है।
बिग बॉस ने पलट दिया गेम
बिग बॉस ने अनाउंस किया कि मंगलवार दोपहर 2:00 बजे तक जितने भी वोट आए हैं। उन वोटो के आधार पर चंद्रिका , मुनीषा और पॉलोमी बॉटम तीन में है। घर वालों को इन तीनों को बचाने के लिए गार्डन एरिया में रखे स्टेपर को चलाना होगा। घर वाले बिग बॉस को हर एक घंटे में अपडेट देंगे कि इस वक्त बॉटम 2 में कौन है जब तक स्टेपर चलेगा तब तक वोट काउंट होंगे। लव कटारिया जो बाहर वाला एजेंट बने हैं। वह बॉटम 2 में आई सदस्यों में से किसी एक को बाहर करेंगे।
Read more:- Bigg Boss OTT 3 में होने वाली है Bristi Samaddar की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानिए कौन है?
इस सदस्य का शो से हुआ पत्ता हुआ कट
टास्क में चंद्रिका दीक्षित सेफ हो गई और पौलमी के साथ मुनीषा बॉटम 2 मे आई। जब बिग बॉस से लव कटारिया से जवाब मांगा कि वह इन दोनों में से किस को नॉमिनेट करेंगे तो लव कटारिया ने पॉलोमी का नाम लिया। ऐसे में घरवालों से मिलने के बाद पॉलोमी दास बिग बॉस के घर से बाहर आ गई। और यही पॉलोमी दास का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया।