बिग बॉस ओटीटी 3 : बिग बॉस रियलिटी शो ओटीटी 3 कंटेस्टेंट की आधिकारिक लिस्ट ऑफ़ सामने आने लगी है। 21 जून से 9:00 बजे जिओ सिनेमा पर शो ऑन और होने जा रहा है इससे पहले जिओ सिनेमा ने अपने आधिकारिक पेज पर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। शो की पहली कंटेस्टेंट इनफ्लुएंसर.वडा पाव गर्ल की एंट्री पक्की हो गई है। शो में उनकी एंट्री का प्रोमो भी सामने आया है। लाइफ में हमेशा अपने काम और परिवार को ऊपर रखा, लेकिन सवाल उठाने वाले को हमेशा निशाने पर अपनी असली पर्सनैलिटी को आप सभी के सामने लाने के लिए मैं आ रही हूं बिग बॉस के घर पर।
फैंस करेंगे अपने फेवरेट सलमान खान को मिस
बिग बॉस ओटीटी 3 सीजन सलमान खान इस पर करते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह एक्टर अनिल कपूर ने ले ली है। इस बार वीकेंड के वार पर अनिल कपूर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे , जो रूल्स तो नए लेकर आएंगे, लेकिन गेम वही पुराना होगा।
ये लोग भी हो सकते हैं शो में शामिल
- पौलमी दास
- सना मकबूल
- इमली’ फेम साई केतन राव
- हर्षद चोपड़ा
- शहजादा धामी
- चेष्टा भगत और निखिल मेहता (Temptation Island के विनर्स)
- डॉली चायवाला सोशल मीडिया स्टार
- सिंगर मीका सिंह
- सना मकबूल
- सोनम खान
- अमीषा पटेल एक्ट्रेस
- विशाल पांडे
- अंजुम फकीह
- चंद्रिका गेरा दीक्षित
हालांकि, अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर नहीं लगी है। 21 जून को ही इस राज से पर्दा उठेगा। तब तक हर रोज एक नया नाम सामने आएगा और हर रोज इस लिस्ट में बदलाव होंगे।
Bigg Boss OTT 3 का हुआ ग्रैंड लॉन्च इवेंट, अनिल कपूर की शानदार एंट्री
बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन जल्द आने वाला है। मेकर्स ने इस शो के लिए अपनी कमर कस ली है। मंगलवार को मुंबई में शो का ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेट की कुछ फोटोज सामने आई है ।
Read more:- कब शुरू होगा Bigg Boss OTT 3, मेकर्स ने शेयर किया प्रोमो?
मुनव्वर फारूकी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नजर आए
बिग बॉस ओटीटी3 शुरू होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसकी मेजबानी मुनव्वर फारूकी ने की और अनिल कपूर भी मौजूद रहे। अनिल कपूर से मुनव्वर फारूकी ने सवाल किया कि उन्होंने सलमान खान को रिप्लेस कर दिया, तो इस पर एक्टर ने कहा कि ये बहुत ही गलत सवाल है। सलमान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। और अनिल कपूर को भी कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। अनिल कपूर ने बताया कि उनकी सलमान खान से बात हुई थी और वह बहुत खुश हैं। ‘और एक्साइटेड भी हैं कि मैं नॉन-फिक्शन कर रहे हैं।’