Bigg Boss Famous Dialogues: कलर्स का शो ‘बिग बॉस इंडिया’ एक पॉपुलर रियलिटी शो है। हर साल बिग बॉस के नए सीजन लॉन्च होते हैं। और हर साल खूब एंटरटेनमेंट होता है। कई बार टास्क के दौरान बिग बॉस के कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े भी हो जाते हैं। हर साल अलग-अलग कंटेस्टेंट की कुछ लाइनें ऐसी होती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो जाती हैं या यूं कहें कि वो लाइनें फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं लाइनों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
Bigg Boss सीजन 1
बिग बॉस सीजन 1 की शुरुआत साल 2006 में हुई थी। जिसका फाइनल 2007 में हुआ था। इस सीजन में कुल 15 कंटेस्टेंट आए थे। ‘आशिकी’ फेम एक्टर राहुल रॉय पहले सीजन के विनर रहे थे, इस सीजन में रवि किशन ने एक डायलॉग बोला था। जो आज भी दर्शकों को काफी पसंद आता है। वो डायलॉग है जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा।
Bigg Boss सीजन 3
एक्टर विंदू दारा सिंह इस सीजन के विनर बने थे। वही इस सीजन में कमाल राशिद खान अपने साथी कंटेस्टेंट से कहते नजर आए थे, “तुम बहुत बदतमीज इंसान हो”।
Bigg Boss सीजन 4
इस सीजन को एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने जीता था। इस सीजन में डॉली बिंद्रा ने सबसे ज्यादा लड़ाई की थी। और उनका मशहूर डायलॉग “बाप पर मत जाना” काफी मशहूर हुआ था।
बिग बॉस सीजन 8
एक्टर गौतम गुलाटी ने इस सीजन को जीता है. गौतम गुलाटी का गेम दर्शकों को काफी पसंद आया. इस सीजन का मशहूर डायलॉग गौतम गुलाटी ने बोला था- बिग बॉस, मुझे हर्ट हो रहा है. गौतम का ये डायलॉग काफी मशहूर हुआ था.
बिग बॉस सीजन 11
इस सीजन को भाभी जी घर पर हैं से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने जीता था। और रनर अप हिना खान रहीं थी। इस सीजन में हिना का एक डायलॉग खूब वायरल हुआ था। जब हिना को गुस्सा आता है या किसी से बहस होती है तो वह कहती हैं ‘टॉक टू द वॉल्स ‘.
बिग बॉस सीजन 13
बिग बॉस सीजन 13 के विनर बने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, इस सीजन में दर्शकों ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को खूब पसंद किया। इस सीजन में दोनों कंटेस्टेंट के डायलॉग काफी पॉपुलर हैं।
1) सिद्धार्थ शुक्ला- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 भाड़ में जाए तुम सब। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं तुम लोगों से रिश्ते बनाने नहीं आया हूँ।
2) शहनाज़ गिल- क्या करूं मैं मर जाऊं, साडा कुत्ता कुत्ता, तुहाडा कुत्ता टॉमी।
बिग बॉस सीजन 16
बिग बॉस सीजन 16 का ख़िताब लिब्रिटी एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 जीत लिया है। इस सीजन में अर्चना गौतम की जर्नी को न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि स्टार्स ने भी खूब पसंद किया। उनके ‘मार-मार के मोर बना दूंगी’, ‘क्या चल रहा है’ और ‘छिछलेदार’ जैसे डायलॉग्स लोगों को खूब पसंद आए।
Read more:- Bigg Boss OTT 3 में आया नया ट्विस्ट, सलमान खान की जगह अनिल कपूर करेंगे शो होस्ट!
बिग बॉस सीजन 17
इस सीजन को कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीता है। वहीं दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार रहे। इस सीजन के कई मशहूर डायलॉग हैं जो आज भी वायरल हो रहे हैं।
- मुनव्वर फारुकी- सुरंग तक छोड़ दूंगा।
- अभिषेक कुमार- मैं ऐसा ही हूं.