बिग बॉस 17 हॉस्ट करने के करोड़ों रुपए ले रहे सलमान खान! क्या टीआरपी के साथ बढ़ती है फीस?

Bigg Boss 17 Salman Khan Fees

बिग बॉस 17 को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट जोरों शोरों से बड़ी हुई है। बिग बॉस की टीआरपी हर सीजन के साथ बढ़ती जा रही है। कुछ महीने पहले ही बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म हुआ था जिसे अभी तक का अभी तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीजन कहा जा रहा है।

बिग बॉस की केवल टीआरपी ही नहीं हर साल सलमान खान की होस्टिंग करने का चार्ज भी बढ़ता जा रहा है जो शायद आपको जानकारी भी ना हो।

Bigg Boss 17 के लिए सलमान खान की फीस

सलमान खान के बिग बॉस 17 की फीस की बात करें तो इंडस्ट्री में इसे लेकर चर्चा गरम है। कुछ मिडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक़ सलमान खान बिग बॉस 17 हॉट करने के लिए हर सप्ताह 12 करोड़ रूपए चार्ज कर रहे हैं। सलमान खान हर सप्ताह 2 दिन शो में नजर आते हैं इस हिसाब से एक एपिसोड के लिए सलमान खान छह करोड रूपये फीस ले रहे हैं। हालंकि इस बारे में बिग बॉस मेकर्स या सलमान खान एंड टीम की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

आपको शायद जानकर हैरानी हो की जब 2010 में पहली बार सलमान ने बिग बॉस होस्ट किया था तब उनकी फीस 2.5 करोड़ रुपए थी। तब से लेकर आज तक सलमान खान की बिग बॉस होस्टिंग की फीस में कई बार वृद्धि हो चुकी है।

बिग बॉस 17 धमाकेदार ग्रैंड प्रीमियर के साथ शूरू हो चुका है। शो में इस बार 17 मेहमान बिग बॉस के घर में ट्रॉफी जीतने के लिए एंटर कर चूके हैं। इस बार के बिग बॉस शो में कई परिवर्तन किए गए हैं। नए रूल्स और नए घर के साथ बिग बॉस ने एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए तैयार हैं। अब ट्रॉफी और प्राइज मनी कोई भी जीते पर होस्ट के तौर पर सलमान खान की फीस तो निश्चित है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Contestant List: सिंगल्स और कपल के बीच होगा दमदार मुकाबला, यह यूट्यूबर्स और टेलीविजन सेलेब्रटी बने बिग बॉस के मेहमान

Exit mobile version