Bigg Boss 17: तोड़ फोड़ करने पर अनुराग डोभाल ने झेली परमानेंट नॉमिनेशन की मार

Bigg Boss 17 Updates: बिग बॉस के घर में तोड़-फोड़ मचने पर अनुराग डोभाल को बिग बॉस ने परमानेंट नॉमिनेट कर दिया है। अब अनुराग डोभाल बिग बॉस के अगले आदेश तक हर सप्ताह घर से बहार जाने वालों में नॉमिनेट रहेंगे।

Bigg boss 17 anurag dobhal nominated for entire season

बिग बॉस 17 में हर दिन लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। लेकिन बीते दिन बिग बॉस के घर में लड़ाई इतनी बढ़ गयी की घर के एक सदस्य ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा दिया। अब ऐसे में बिग बॉस कहाँ पीछे रहने वाले थे। बिग बॉस ने एक शॉकिंग नॉमिनेशन किया जिसको सुनके घर का हर सदस्य हैरान था। आइये जानते हैं की आखिर पूरा मामला क्या है।

टुटा कप और हुआ नॉमिनेशन

बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया की दम मकान के घर वालों में कुछ बातों को लेकर कहा सुनी हो जाती है। इस झगड़े के बाद से अनुराग डोभाल और अरुण के बीच तनाव काफी बढ़ जाता है। किचन में अरुण खाना बनाते रहते हैं और उसी समय अनुराग वहां पहुँच जाते हैं। दोनों एक दूसरे को खरी खोटी सुनाना शुरू कर देते हैं इसी बिच अनुराग अपना आप खो कर एक मग जमीन पर फेंक कर तोड़ देते हैं।

अनुराग के इस एक्ट के कारन बिग बॉस उन्हें परमानेंट नॉमिनेट कर देते हैं। अब जब तक अनुराग घर में रहेंगे वो हर सप्ताह घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट रहेंगे। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वोट मिलने पर ही वह घर में बने रह पाएंगे।

अनुराग ने कही थी घर छोड़ने की बात

अनुराग ने बिग बॉस को कन्फैशन रूम में जाकर बिग बॉस से एग्जिट लेने की बात भी कही थी। अनुराग का कहना था की वो यहाँ survive नहीं कर पा रहे हैं और घर छोड़ना चाहते हैं। घर के कुछ सदस्यों ने अनुराग के कप फोड़ने पर यह भी कहा की यह वो सब हरकतें इसलिए कर रहे हैं ताकि घर से बाहर चले जाएँ। अब देखना यह है की आखिर कितने दिनों तक अनुराग बिग बॉस के घर में टिक पाते हैं क्यूंकि शायद वो अंदर ही अंदर हार मान चुके हैं।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने मन्नारा को कहा गुड लक, एक्ट्रेस ने शेयर की पुरानी तस्वीर

Exit mobile version