बिग बॉस के घर में इस बार मैरिड कपल्स ने एंट्री ली है। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे शो भी कपल्स के तौर पर बिग बॉस में शामिल हुए हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की कहीं अच्छे भले शादीशुदा कपल्स में कही बिग बॉस के घर में लड़ाई ना हो जाए। जी हाँ, शायद आपको जानकर हैरानी हो पर ऐसा लग रहा है जैसे इसकी शुरुआत हो चुकी है। बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की के बीच तनाव की स्थिति बनती नजर आ रही है।
अंकिता ने कहा में अकेली पड़ गयी हूँ
लाइव फीड में अंकिता शो छोड़ने तक की बात कह देती हैं। अंकिता का कहना है की कोई नया आता है तो वो विक्की उसके साथ हंसी मजाक करेगा और मुझे अकेला छोड़ देगा। अंकिता कहती है की में शो करने नहीं आई मुझे घर जाना है। इसे गेम खेलना है इसको खिलाओ। अंकिता ईशा से कहती हैं की ‘वह मेरे लिए सब करता है पर जब घर में भी कोई आता है तो वो मुझे भूल जाता है। मुझे चाहिए की वो आकर मुझे पूछे मेरा बेबी क्या कर रहा है।’
अंकिता के इस व्यवहार से विक्की भी चुगली करने में पीछे नहीं रहे। विक्की ईशा से बात करते हुए कहते हैं की अंकिता भी मेरे पास तभी आती है जब उसे कुछ काम होता है। दोनों कपल्स के बिच हो रही हस्बैंड वाइफ की लड़ाई कहीं ज्यादा बड़ी ना बन जाए।
प्रोमो में दिखाया गया है की अंकिता विक्की से नाराज नजर आ रही हैं। वो विक्की से कहती हैं की में अकेला फील कर रही हूँ। मुझे कोई और हर्ट नहीं कर सकता पर मुझे मेरा अपना ही हर्ट कर रहा है। विक्की अंकिता से माफ़ी मांगते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा की दोनों के बिच में आई यह सिचुएशन कैसे सुलझती है। ऐसी ही बिग बॉस या एंटरटेनमेंट से जुडी खबरों के लिए News OTT को फॉलो करें।