Mannara Chopra New Song: बीते कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा और एक्टर पारस कलनावत को एक साथ काफी बार देखा गया था। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही थी। जिसे देख लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। दरअसल, मन्नारा चोपड़ा और पारस कलनावत एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे। उनके फैंस के लिए गुड न्यूज़ है 27 जून को उनका म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है।
खास बात तो यह है कि उनका म्यूजिक वीडियो ‘धीरे धीरे’ रिलीज हो चुका है। इसने यू-ट्यूब पर आते ही तूफान मचाना शुरू कर दिया है। गाने में लोगों को मन्नारा चोपड़ा और पारस कलनावत की जोड़ी खूब पसंद आई। इस गाने को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
यह सॉन्ग दर्शकों को रोमांस की दुनिया में ले जाएगा. दो मिनट 46 सेकंड के इस म्यूजिक वीडियो को पायल देव और आदित्य देव ने अपनी आवाज दी है. जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है, पायल और आदित्य की मधुर आवाज दर्शकों को रोमांस की दुनिया में ले जाती है. संगीतकार आदित्य द्वारा तैयार किए गए इस गाने में कुणाल वर्मा के दिल को छू लेने वाले बोल हैं. लव सॉन्ग ‘धीरे धीरे’ अपने अंतिम नोट तक दर्शकों को बांधे रखता है.
गाने के बारे में बात करते हुए मन्नारा चोपड़ा ने कहा
पारस के साथ ‘धीरे धीरे’ का हिस्सा बनना बहुत ही खुशी की बात है। गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ तैयार किया गया है और इसके दिल छू लेने वाले बोल इसे एक यादगार गीत बनाते हैं। जब मैंने ट्रैक की कुछ पंक्तियां सुनीं, तो मुझे इससे प्यार हो गया। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक इसे किस तरह से पसंद करते हैं। क्योंकि ‘धीरे धीरे’ वास्तव में रोमांस के बारे में है।”
खूबसूरत लोकेशन पर हुई शूटिंग
मन्नारा के साथ गाने में नजर आने वाले पारस कलनावत ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार पायल और आदित्य का यह ट्रैक सुना, तो तभी मुझे लग गया था कि यह खास है. गाने के म्यूजिक से लेकर इसके बोल दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे. मन्नारा के साथ ‘धीरे धीरे’ पर काम करना एक शानदार अनुभव रहा. यह पहली बार है जब हम दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. इसकी शूटिंग बेहद ही खूबसूरत लोकेशन पर की गई, जो इस गाने को और लुभावना बना देती है.’