Gauahar Khan: इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव की चर्चा हो रही है, जिसका पांचवां चरण अब शुरू हो चुका है। हालांकि, हर जगह वोटिंग की तारीख अलग-अलग होती है, ऐसे में आज मुंबई में होने वाली वोटिंग डेट में अक्षय समेत, राजकुमार राव से लेकर जान्हवी कपूर तक कई फिल्मी सितारे वोट डालने पहुंचे. हालांकि, एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जो गुस्से से आग बबूला होकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलीं, जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि गौहर खान हैं, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘पोलिंग बूथ से बाहर आकर कह रही हैं कि पोलिंग बूथ पर सब कुछ बहुत खराब है।’ इस वीडियो में वह ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आ रही थीं. साथ ही उन्होंने अपनी माँ के वोटिंग के बाद स्याही वाली उंगली को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है और जिसके कैप्शन में लिखा है- ‘प्रयास करें, जाकर अपना बूथ ढूंढें और वोट करें!! अभी मतदान करें !