Do Aur Do Pyaar Review: आज यानी 19 अप्रैल को विद्या बालन की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आइये एक नजर फिल्म के रिव्यू पर भी डाल लेते हैं.
न्यूज़ ओटीटी स्टार- 3.5/5
फिल्म की स्टोरी
इस फिल्म में विद्या बालन का साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज, सेंथिल राममूर्ति ने दिया है और इस फिल्म की निर्देशक शीर्षा गुहा ठाकुरता हैं और निर्माता अप्लॉज एंटरटेनमेंट हैं और साथ ही बता दे ये फिल्म अंग्रेजी फिल्म ‘द लवर्स’ का रीमेक है। इस फिल्म की कहानी विद्या और प्रतीक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें विद्या का नाम काव्या गणेशन और प्रतीक का नाम अनिरुद्ध बनर्जी है। दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया और परिवार वालों की मनाही के बावजूद शादी की है। हालांकि शादी के 12 साल बाद काव्या और अनी का रिश्ता खत्म सा हो गया है।
काव्या फोटोग्राफर विक्रम (सेंथिल राममूर्ति) से प्यार कर बैठी है, जो न्यूयॉर्क में सब कुछ छोड़ का मुंबई आ बसा है। साथ ही काव्या के साथ रहने के लिए समुद्र किनारे वाला अपार्टमेंट भी चुना है। वही अनिरुद्ध का थिएटर कलाकार नोरा उर्फ रोजी (इलियाना डिक्रूज) के साथ इश्क चल रहा है। दोनों शादी की ज़िन्दगी से तलाक चाहते है इन सब के बीच अचानक अचानक एक दिन काव्या के दादाजी का निधन हो जाता है और ये सुन अनिरुद्ध भी साथ चलने की ज़िद करता है फिर दोनों साथ ऊटी में अपने मायके जाते है जहाँ पर काव्या के पिताजी दोनों को पसंद नहीं करते है और वे बेहद गुस्सा होते है।
बीच-बीच में किसी वजह से उनमें झगड़ा भी हो जाता है, हालांकि अच्छी बात ये है कि इसी दौरान अनिरुद्ध और काव्या करीब आते हैं और ये प्यार उनके मुंबई लौटने तक बरकरार रहता है. दोनों को दिवाली का इंतजार है। क्या दिवाली पर इनके बीच विवाद होगा या फिर ये इस मौके पर एकता का संदेश देंगे, यही इस कहानी का संदर्भ है।
फिल्म में कमियां
जिस तरह से फिल्म में अफेयर्स और सेक्स को दिखाया गया है, यह फिल्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं है, खासकर युवा जो नए रिश्ते में हैं, वे इस फिल्म को न देखें। अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर कहानी देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए नहीं बनी है। साथ ही फिल्म में अन्य बॉलीवुड फिल्मों की तरह गानों की भी कमी है।
किरदारों की एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग जबरदस्त है. विद्या ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह हर किरदार में अलग जान डाल सकती हैं.