Shehnaaz Gill: जिसका इंतजार सभी को था वो अब खत्म हो गया है क्योंकि शहनाज गिल का गाना धूप लगदी रिलीज हो गया है. आपको बता दें कि इस गाने को शहनाज गिल ने गाया है और इस गाने में उनका साथ सनी सिंह ने दिया है और आज यह गाना 11 बजे रिलीज हो गया है. देखे- सांग
Read more:- Shehnaaz Gill : शहनाज गिल के नए सॉन्ग “धूप लगदी” रिलीज होने की फैंस कर रहे है बेसब्री से इंतज़ार!
गाने को खूब वाहवाही मिल रही है और फैंस को ये गाना काफी पसंद आया है, अब तक ये गाना 27वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने के लिरिक्स उदार ने लिखे हैं। वही म्यूजिक को डायरेक्ट अनिकेत शुक्ला ने किया ।
इसी गाने की सक्सेस के लिए एक्ट्रेस शहनाज गिल बप्पा से आशीर्वाद लेने पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने बप्पा की फोटो का फ्रेम लगाया हुआ है और सिर पर लाल चुनरी ओढ़ी हुई है. वहीं माथे पर तिलक भी लगा हुआ है और कैप्शन में उन्होंने ‘गणपति बप्पा मोरया’ भी लिखा है.
तस्वीर देख फैंस ने अपने रिएक्शन भी दिए जिसमें एक यूजर ने कहाँ- फेवरेट एक्ट्रेस! वही दूसरे यूजर ने कहा- जब से वह लाल बागचा राजा मंदिर जाती है, उनकी ग्रोथ में इजाफा हुआ है।”