Holi 2024: बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक आए दिन नई-नई स्टार जोड़ियां बनती नजर आती हैं, जो अक्सर लोगों के दिलों और सुर्खियों पर छा जाती हैं और अब होली आने वाली है तो ऐसे में कई सितारे हैं जो शादी के बाद अपनी पहली होली मनाते नजर आ रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं कौन से हैं वो सितारे…
परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जुड़ा है राघव और परिणीति का। जिसमें राघव (आम आदमी पार्टी) के नेता हैं जबकि परिणीति बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर और सिंगर दोनों हैं। दोनों की शादी 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में हुई थी।
कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट:
दूसरा नाम है कीर्ति और पुलकित का। जबकि पुलकित एक बॉलीवुड अभिनेता हैं, वह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जो कन्नड़, हिंदी, तेलुगु और तमिल सिनेमा के लिए काम करती हैं। इस कपल की शादी 15 मार्च को हुई थी।
सुरभि चादना-करण शर्मा
तीसरे नंबर पर है टेलीविज़न एक्टर सुरभि चादना। जिन्होंने 11 साल तक डेट करने के बाद अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की। दोनों की शादी राजस्थान में हुई थी।
श्रेनु पारिख-अक्षय म्हात्रे
चौथे नंबर पर टेलीविजन एक्टर श्रेनु पारिख हैं जिन्होंने स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज में अहम भूमिका निभाई थी। श्रेनु पारिख ने दिसंबर 2023 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर अक्षय म्हात्रे से शादी की।
रणदीप हुड्डा- लिन लैशराम
पाँचवे नंबर पर है रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम। इस कपल ने 29 नवंबर को पूरे रीति-रिवाज से शादी की। आपको बता दें कि ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
Read more:- Randeep Hooda संग शादी के बंधन में बंधी Lin Laishram, मणिपुर में हुई पारंपरिक मैतेई वेडिंग सेरेमनी
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी
छठे नंबर पर है रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी। जिन्होंने 21 फरवरी को गोवा में शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की। आपको बता दें कि ये कपल काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहा था।