Vicky Jain: अंकिता और विक्की जैन ने एक साथ बिग बॉस के घर में एंट्री की थी! भले ही दोनों में से किसी ने भी शो नहीं जीता, लेकिन दोनों ने फैंस के दिलों में अपने लिए जगह बना ली है! फैंस को दोनों की जोड़ी और पर्सनैलिटी काफी पसंद आई। अब बिग बॉस 17 के बाद यह जोड़ी हर्ष और भारती के पॉडकास्ट में नजर आई और विक्की ने भी रियलिटी शो करने की इच्छा जताई है।
जी हां, विक्की और अंकिता हाल ही में हर्ष और भारती के पॉडकास्ट पर नजर आए जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी बातों का खुलासा किया!
जिसमें सबसे पहले दोनों से पूछा गया कि उन्होंने बिग बॉस में जाने के बारे में क्यों सोचा, जिसके जवाब में अंकिता ने कहा कि हम दोनों हमेशा बिग बॉस के सभी सीजन देखते रहे हैं और मैंने हमेशा बिग बॉस में जाने का सपना देखा है जब हम दोनों को शो का ऑफर आया तो मैं बहुत खुश थी क्योंकि हम पहली बार एक साथ तीन महीने बिताएंगे, वह भी शादी के बाद!
जब इसके बाद हर्ष ने एक्टिंग के बारे में पूछा कि क्या उन्हें शो और गानों के ऑफर मिलते हैं, जिसके जवाब में विक्की ने कहा कि हां, मैं 10-15 दिनों के लिए मुंबई में रहता हूं। अगर कुछ चीजें होती हैं तो मैं उन्हें इन्हीं दिनों में शेड्यूल करने की कोशिश करता हूं। इसी दौरान अंकिता यह भी कहती हैं कि हमें एक गाना भी रखना चाहिए और वह भी साथ में!
इसके बाद जब विक्की से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस ओटीटी में जाने वाले हैं या नहीं। तो इसके जवाब में विक्की ने कहा, ‘अगर हम वहां जाएंगे तो पापा हमें सीधे घर से बाहर निकाल देंगे।’
इसके अलावा जोडी ने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि विक्की शुरू में उनसे शादी नहीं करना चाहते थे। इसके जवाब में विक्की ने कहा, ‘हर चीज का एक सही समय होता है। जब हम मिले तो हमारे हालात ऐसे नहीं थे कि हम शादी कर पाते।’
इस बातचीत में भारती और हर्ष ने विक्की के बिजनेस के बारे में बात की और कहा कि उन्हें शार्क टैंक इंडिया जाने में भी दिलचस्पी है!